Saran News : पुलिस संस्मरण दिवस पर याद किये गये शहीद जवान

Saran News : पुलिस संस्मरण दिवस पर कर्तव्य की बलिवेदी पर अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले पुलिस के जवानों को श्रद्धांजलि दी गयी. अपने प्राणों की आहुति देनेवाले शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी शहादत को नमन किया गया और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2024 10:11 PM

छपरा. पूरे देश में पुलिस संस्मरण दिवस मनाया जा रहा है. प्रत्येक वर्ष 21 अक्तूबर को कर्तव्य की बलिवेदी पर अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले पुलिस के जवानों के सम्मान में पुलिस संस्मरण दिवस मनाया जाता है. इस अवसर पर एसपी डॉ कुमार आशीष के द्वारा सारण जिला पुलिस की ओर से कर्तव्य की बलिवेदी पर अपने प्राणों की आहुति देनेवाले शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी शहादत को नमन किया गया और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की गयी. मुख्य कार्यक्रम पुलिस केंद्र के परिसर स्थित शहीद स्मारक प्रांगण (शहीद पार्क) में आयोजित किया गया, जिसमें सर्वप्रथम एसपी द्वारा शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर परेड का अभिवादन किया गया. तत्पश्चात एसपी द्वारा विगत एक वर्ष में बिहार पुलिस के शहीद हुए 15 जांबाजों का नाम पढ़कर तथा देशभर के विभिन्न राज्यों, केंद्रीय पुलिस बल के शहादत की चर्चा की गयी तथा उन्हें विधिवत शोक सलामी दी गयी. इसके उपरांत कार्यक्रम में उपस्थित अपर पुलिस अधीक्ष, पुलिस उपाधीक्षक (यातायात), पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित), पुलिस निरीक्षक, थानाध्यक्ष एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों, कर्मियों द्वारा शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. साथ ही एसपी द्वारा जिले के शहीद जवानों को याद करते हुए उनके परिजनों को शॉल व मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया. अंत में एसपी द्वारा सभी पुलिस पदाधिकारी व कर्मी को पुलिस के साथियों की शहादत से प्रेरणा लेकर अपने कर्तव्य निर्वहन के लिए पूर्ण समर्पण व निष्ठा से कार्य कर सच्ची श्रद्धांजलि देने का आह्वान कर कार्यक्रम का समापन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version