20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Saran News : सीताराम-हनुमान से गूंजा मारुति मानस मंदिर परिसर

Saran News : छपरा शहर के भव्यतम धार्मिक आयोजन श्री हनुमज्जयंती समारोह के दूसरे दिन सोमवार को श्रीराम नाम संकीर्तन की भक्ति धारा बही. सीताराम-हनुमान की गूंज से पूरा मंदिर परिसर भक्तिमय रहा. श्रद्धालु भक्ति रस में डूबते- इतराते रहे.

छपरा. छपरा शहर के भव्यतम धार्मिक आयोजन श्री हनुमज्जयंती समारोह के दूसरे दिन सोमवार को श्रीराम नाम संकीर्तन की भक्ति धारा बही. सीताराम-हनुमान की गूंज से पूरा मंदिर परिसर भक्तिमय रहा. श्रद्धालु भक्ति रस में डूबते- इतराते रहे. श्रीराम जय राम जय जय हनुमान का संकीर्तन करते हुए श्रद्धालु भावविभोर हो रहे थे. सुबह साढ़े पांच बजे से ही संकीर्तन का शुभारंभ हो गया. परिक्रमा बेदी के चारों ओर भक्तों ने संकीर्तन करते हुए परिक्रमा की. भगवान से समारोह के निर्विघ्न व शांतिपूर्ण तरीके से संपादित होने का आशीर्वाद मांगा. संकीर्तन में शहर के श्रद्धालु नर-नारियों ने भी हिस्सा लिया. ढोल-मजीरा, झाल-करताल के साथ भगवान का संकीर्तन श्रोताओं का मन मोह रहा था. भक्त शिरोमणि हनुमान जी के समक्ष उनके पुरुष आदर्श श्रीराम जी का संकीर्तन सबको आह्लादित कर रहा था. दोपहर तक काफी संख्या में श्रद्धालु मंदिर परिसर में जमा होकर संकीर्तन करने लगे. फिर सबने हनुमान जी की पूजा-अर्चना की. आरती गयी गयी. शाम में समारोह समिति की ओर से बृहद भंडारा का आयोजन किया गया. इसमें काफी संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया. महिला श्रद्धालुओं ने भी भंडारा में अपनी अहम भागीदारी निभायी. प्रवचनमाला का आज होगा शुभारंभ : शहर के बीचो-बीच स्थित मारुति मानस मंदिर व आंजनेय दिव्यदृष्टि लोक के परिसर में आयोजित समारोह में प्रवचन माला का उद्घाटन मंगलवार को संध्या समय संत श्री मिथिलेश नंदिनी शरण जी करेंगे. समारोह समिति की ओर से मंदिर परिसर में विशाल पंडाल बनाया गया है. संतों एवं उपदेशकों की मधुर एवं ओजस्वी वाणी से ओतप्रोत कथा रूपी अमृत का पान कर अपने जीवन को धन्य बनाने के शुभ अवसर से भक्तों को नहीं चूकने का अनुरोध समारोह से जुड़े लोगों ने किया है. देश के प्रसिद्ध साधु संत भी प्रवचन माला में शामिल होंगे. दो सत्रों में प्रवचन माला होगा. कथा वाचकों में अयोध्या के स्वामी श्री मिथिलेश नंदिनी शरण जी, भागलपुर की मानस कोकिला कृष्णा मिश्रा, हरदोई की पंछी देवी, भोपाल की डॉ प्रज्ञा भारती दुबे, खलीलाबाद के श्री वैराज्ञानंद जी परमहंस, सारण के विद्याभूषण जी, अंबिका स्थान आमी के मानस मर्मज्ञ शिवबचन जी शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें