पहले चरण में छपरा नगर निगम में होगी अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई

सारण जिले को जाम से मुक्त करने के लिए जिलाधिकारी ने कवायद शुरू कर दी है. नगर आयुक्त सुमित कुमार को इसकी जिम्मेदारी देते हुए कार्रवाई शुरू कर देने का आदेश दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2024 10:44 PM
an image

सारण जिले को जाम से मुक्त करने के लिए जिलाधिकारी ने कवायद शुरू कर दी है. नगर आयुक्त सुमित कुमार को इसकी जिम्मेदारी देते हुए कार्रवाई शुरू कर देने का आदेश दिया गया है. बुधवार को नगर आयुक्त की अध्यक्षता में अतिक्रमण को हटाने और उसके पहले मास्टर प्लान तैयार करने के लिए बैठक की गयी. बैठक के दौरान बताया गया कि दिशा की बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने आदेश दिया गया था. आदेश के आलोक में ही नगर आयुक्त द्वारा सीओ गड़खा, सदर छपरा, मांझी, रिविलगंज व अन्य अंचलों के अधिकारियों को आदेश दिया गया. आदेश में कहा गया कि सभी मुख्य सड़क की बगल में रोड में परमानेंट संरचना कर ली गयी है. उसको अतिक्रमण हटाने के लिए एक सप्ताह के अंदर पूरा करना सुनिश्चित करेंगे. अतिक्रमण क्षेत्र जैसे रिविलगंज से लेकर ब्रह्मपुर पुल से होते हुए थाना चौक तक सड़क की दोनों तरफ अतिक्रमण कर लिया गया जिसके कारण कोई भी व्यक्ति समय से ना ही बस या ट्रेन पकड़ पाते हैं. पुलिस यातायात अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी एवं सीओ इसके लिए मास्टर प्लान बनाकर नगर आयुक्त को सौंपेंगे. अब जल्द मास्टर प्लान एरिया में शामिल सभी अतिक्रमण क्षेत्र को अतिक्रमणमुक्त कर लिया जायेगा. महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने भी शहर के सभी अतिक्रमित एरिया को अतिक्रमणमुक्त कराने के लिए नगर आयुक्त को हर संभव मदद करने की बात कही. उनके द्वारा बताया गया कि नालो के उपर परमानेंट संरचना कर लिया गया. जिसके कारण नालो को सफाई अच्छी तरीके से नहीं हो पाती, जिसके कारण जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है और शहर बारिश में डूब जाता है और लोगों को समस्या का सामना करना पड़ता है. नगर आयुक्त सुमित कुमार ने अनुमंडल पदाधिकारी संजय राय एवं गड़खा, रिविलगंज, मांझी, सदर छपरा के अंचलाधिकारी को आदेश दिया कि तीन दिनों के अंदर मास्टर प्लान एरिया में लोगों द्वारा की गयी अतिक्रमित सड़क, नाले को अतिक्रमणमुक्त कराना सुनिश्चित करेंगे. कार्रवाई की जानकारी विहित प्रपत्र में भर कर कार्यालय को समर्पित करेंगे. बैठक में सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय राय, सदर अंचलाधिकारी, आंचल कुमारी, गड़खा, मांझी, रिविलगंज, उप नगर आयुक्त ओम प्रकाश सिंह, सिटी मैनेजर वेद प्रकाश वर्णवाल, नीरज कुमार झा, लोक स्वच्छता पदाधिकारी संजीव कुमार मिश्रा, सुमित कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version