Loading election data...

वकील पिता-पुत्र की हत्या के मामले में मास्टरमाइंट व शार्प शूटर गिरफ्तार

विगत 12 जून को मुफस्सिल थाना अंतर्गत दुधिया पुल के समीप वकील पिता-पुत्र की हत्या मामले में सारण पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. इस घटना में शामिल मास्टरमाइंड व शार्प शूटर को पुलिस ने उमधा मोड़ से गिरफ्तार कर लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 26, 2024 10:38 PM

छपरा. विगत 12 जून को मुफस्सिल थाना अंतर्गत दुधिया पुल के समीप वकील पिता-पुत्र की हत्या मामले में सारण पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. इस घटना में शामिल मास्टरमाइंड व शार्प शूटर को पुलिस ने उमधा मोड़ से गिरफ्तार कर लिया है. इस संदर्भ में सारण एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि इस दोहरे हत्याकांड का मास्टरमाइंड व शार्प शूटर मुफस्सिल थाना अंतर्गत मेथ्वालिया का रविशंकर उर्फ बोल्ट तथा पंकज कुमार महतो है. पुलिस ने दोनों को घटना में शामिल हथियार व मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं उन्होंने बताया कि घटना के बाद यह सभी फरार हो गये थे. वहीं इस मामले में कि शुक्रवार को मुफस्सिल थाना अंतर्गत मगाईडीह उमधा मोड़ के समीप गुप्त सूचना मिली कि दोनों किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए आये हुए हैं. जिसके बाद सदर डीएसपी राजकिशोर सिंह के नेतृत्व में गठित एसआइटी टीम व मुफसिल थानाध्यक्ष विशाल आनद व टीम के द्वारा छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के क्रम में इन दोनों ने हत्या में शामिल होने की बात स्वीकार की है. उन्होंने बताया कि रविशंकर कुमार उर्फ बोल्ट काफी शातिर अपराधी है. उस पर छपरा समेत समस्तीपुर में भी कई लूट व आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं. वही पंकज पर भी मुफस्सिल समेत नगरा थानों में लूट व आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज है. इस घटना में सात लोगो पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. जिसमे से पुलिस ने अब तक पांच लोगो को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी अन्य के लिए छापेमारी चल रही है. सीवान व बलिया से भी जुड़े है तार, दो अपराधी अब भी फरार वहीं एसपी ने बताया कि वकील रामअयोध्या प्रसाद यादव व उनके पुत्र सुनील कुमार की हत्या का मुख्य कारण जमीन विवाद था. चार बीघे जमीन को लेकर हत्या की साजिश भतीजे के द्वारा ही रची गयी थी. जिसके लिए सीवान व बलिया से भी शुटरों को बुलाया गया था. मृतक के भतीजा बोल्ट इस पूरे घटना का मास्टरमाइंड है और उसी के कहने पर यह अपराधी आये और घटना को अंजाम देकर फरार हो गये. वही दोनों अपराधियों के लिए भी पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है जल्द ही उन दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा. वहीं टीम में पुअनि नीरज कुमार मिश्रा, पुअनि गुलशन कुमार, प्रपुअनि ओम प्रकाश कुमार, राजेश कुमार, सअनि रंजित कुमार, हासिम अख्तर आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version