Saran News: राज्य एनक्यूएएस रैंकिंग में मासूमगंज यूपीएचसी को मिला पहला स्थान
Saran News: उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा और मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने वाले छपरा के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मासूमगंज ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए राष्ट्रीय गुणवत्ता आवश्वासन मानक की रैंकिंग में पूरे राज्य में टॉप किया है.
छपरा. उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा और मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने वाले छपरा के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मासूमगंज ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए राष्ट्रीय गुणवत्ता आवश्वासन मानक की रैंकिंग में पूरे राज्य में टॉप किया है. यूपीएचसी मासूमगंज को पूरे राज्य में सबसे अधिक 92.80 प्रतिशत अंक मिले हैं. इसके साथ ही यह स्वास्थ्य केंद्र अब राष्ट्रीय गुणवत्ता आवश्वासन मानक के तहत राज्य स्तर से सर्टिफाइड हो गया. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा नेशनल क्वालिटी एसुरेंस स्टैंडर्ड सर्टिफिकेशन के लिए अस्पतालों का 12 मानकों पर मूल्यांकन किया जाता है. जिसके अंतर्गत मरीज संतुष्टि, संक्रमण नियंत्रण, क्लिनिकल सर्विसेस, सेवा प्रदायगी, सपोर्ट सर्विसेस, इनपुट, गुणवत्तापूर्ण प्रबंध, आउटपुट जैसे मानकों का मूल्यांकन किया जाता है, जो स्वास्थ केंद्र इन सभी मूल्यांकन पर पास होता है उसे ही एनक्वास का सर्टिफिकेट दिया जाता है. यूपीएचसी मासूमगंज की सफलता टीम वर्क का परिणाम है.
विभाग के लिए है गौरव का विषय
जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम अरविंद कुमार ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व का विषय है. इस मान्यता ने हमें यह साबित करने का अवसर दिया कि हमारी स्वास्थ्य सेवाएं उच्चतम मानकों पर खरा उतरती हैं. हम आने वाले समय में भी गुणवत्ता को बनाये रखते हुए मरीजों को बेहतर इलाज देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मासूमगंज में जनरल क्लीनिक, मेटरनल हेल्थ, न्यू बॉर्न एंड चाइल्ड हेल्थ, टीकाकरण, फैमिली प्लानिंग, संचारी रोग, गैर संचारी रोग, आउटरीच, फार्मेसी, लैबोरेट्री, ड्रेसिंग रूम, इमरजेंसी, जेनरल एडमिनिस्ट्रेशन, वेस्ट मैनेजमेंट, फायर सेफ्टी, इलेक्ट्रिसिटी लोड असेसमेंट किया गया था. टीम की कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम डीपीसी रमेशचंद्र कुमार ने कहा कि यूपीएचसी मासूमगंज को मिले 92.80 प्रतिशत अंक स्वास्थ्य केंद्र की टीम की कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है. यहां मरीजों को इलाज से लेकर हर सेवा में उच्चतम मानकों का पालन किया जाता है. केंद्र में रोगी सुरक्षा, संक्रमण नियंत्रण, चिकित्सीय गुणवत्ता, और मरीजों के लिए उपलब्ध सहायक सेवाओं के सभी मानक पूरी तरह से परखे गए और पास हुए हैं. इसके अलावा यहां अस्पताल की स्वच्छता, अस्पताल में इस्तेमाल होने वाली दवाओं की गुणवत्ता और चिकित्सा उपकरणों की कार्यक्षमता भी सुनिश्चित की जाती है. इन पदाधिकारियों और कर्मियों का रहा योगदानमासूमगंज यूपीएससी को राष्ट्रीय गुणवत्ता आवश्वासन मानक के तहत प्रमाणीकरण कराने में आरपीएम प्रशांत कुमार, जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम अरविन्द कुमार, डीपीसी रमेशचंद्र कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एचएन प्रसाद, सभी स्टाफ नर्स, स्वास्थ्यकर्मी, सहयोगी संस्था के प्रतिनिधियों का योगदान काफी महत्वपूर्ण रहा है. सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने सभी स्वास्थ्यकर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि यह पुरस्कार स्वास्थ्य कर्मियों को गुणवत्ता के उच्च मानकों को बनाए रखने और लोगों के लिए सेवाओं में सुधार करने की अधिक जिम्मेदारी लाएगा. उन्होंने कहा कि इस कदम से कर्मचारियों के कौशल में सुधार होगा. जिससे बेहतर मानकों पर रोगी देखभाल सेवाओं को मजबूत करने में मदद मिलेगी. अब यूपीएचसी मासूमगंज को नेशनल सर्टिफिकेशन के लिए आवेदन किया जायेगा. इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है