22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मई महीने में गर्मी का सात साल का टूटा रिकॉर्ड

वर्ष 2017 में मई व जून में पारा 44 चला गया था. उसके बाद से इस साल गर्मी रिकॉर्ड स्तर पर है. अभी जिले का तापमान 43 से 44 डिग्री के बीच रह रहा है. लेकिन, सुबह सात बजे से लेकर शाम सात बजे तक 50 डिग्री तापमान वाला अनुभव लोगों को हो रहा है. इस भीषण गर्मी के आगे लोग बेबस हैं.

छपरा. वर्ष 2017 में मई व जून में पारा 44 चला गया था. उसके बाद से इस साल गर्मी रिकॉर्ड स्तर पर है. अभी जिले का तापमान 43 से 44 डिग्री के बीच रह रहा है. लेकिन, सुबह सात बजे से लेकर शाम सात बजे तक 50 डिग्री तापमान वाला अनुभव लोगों को हो रहा है. इस भीषण गर्मी के आगे लोग बेबस हैं. हालांकि गुरुवार को जिले के कुछ इलाकों में हल्के बादल भी दिखे. वहीं गर्मी से बेबस लोग दिनभर सूर्यदेव से अपनी तपिश कम करने की गुहार लगाते दिखे. लोगों का मानना है कि जून महीने में गर्मी पिछले 8-10 सालों के सभी रिकॉर्ड तोड़ देगी. गर्मी से बचाव को लेकर लोग हर इंतजाम कर रहे हैं. घर में रहना मुश्किल हो गया है. बाहर तो कड़ी धूप में निकल कर लोग बीमार हो जा रहे हैं. सदर अस्पताल व निजी अस्पतालों में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है. गर्मी व उमस चरम पर है. पिछले 15 दिनों में सदर अस्पताल के हीट वेव वार्ड में कुल 23 मरीज एडमिट किये गये, जिसमें से सात गंभीर अवस्था में भर्ती हुए. वहीं, इस समय शहर के लगभग सभी निजी क्लिनिकों में सुबह से लेकर रात तक लू की चपेट में आये मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं. भीषण गर्मी का असर स्वास्थ्य, व्यापार व परिवहन पर भी पड़ा है. एक तरफ जहां लोग रोज गर्मी की चपेट में आकर बीमार पड़ रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ भीषण गर्मी के कारण लंबी दूरी की यात्राएं रद्द हो रही हैं. जानकारी के अनुसार छपरा बस स्टैंड से रांची, हजारीबाग, जमशेदपुर, बोकारो, नयी दिल्ली के लिए चलने वाली बसों में 50 से 60 फीसदी यात्री पिछले आठ-10 दिनों में कम हो गये हैं. निर्धारित सीट से कम बुकिंग हो रही है. वहीं, डेली सर्विस की बसों में भी यात्रियों की संख्या काफी घट गयी है. सुबह छह बजे पटना के लिए खुलने वाली पहली बस में थोड़ी-बहुत भीड़ दिख रही है. लेकिन, उसके बाद जितनी भी बसें चल रही हैं, उसमें 40 से 50 यात्री नदारद रह रहे हैं. इस समय शहर के सभी प्रमुख बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है. हालांकि इलेक्ट्रॉनिक बाजार में एसी, कूलर व फ्रिज की डिमांड अधिक हो गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के लगभग सभी बड़े शोरूम में सबसे अधिक बिक्री एसी की हो रही है. आसान किस्तों में एसी मिल जाने के कारण अधिकांश लोग इसे खरीद ले रहे हैं. पिछले तीन दिनों में करीब डेढ़ से दो करोड़ रुपये का एसी बिक चुका है. इतनी अधिक संख्या में एसी बिक जाने के कारण उसे निर्धारित समय पर इंस्टॉल करने के लिए मैकेनिक उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं. इलेक्ट्रॉनिक मंडी से हर 10 मिनट पर लोग कूलर खरीद कर ले जाते दिख रहे हैं. शहरी क्षेत्र में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति का दावा विभाग कर रहा है. लेकिन, शहर के कई इलाकों में सुबह से लेकर रात तक तीन से चार घंटे तक आपूर्ति बाधित रह रही है. कई जगहों पर लगातार 15 से 20 मिनट तक बिजली कट जाने से लोग परेशान दिख रहे हैं. शहर के साहेबगंज, मौना, सरकारी बाजार, मोहन नगर, दहियावां आदि मुहल्ले में बुधवार की रात तीन से चार बार पावर कट हुआ, जिससे लोग रात में चैन से सो भी नहीं पाये. बिजली विभाग के अधिकारी धीरज सती ने बताया कि बिजली पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. लेकिन, इस समय गर्मी के कारण कई ट्रांसफॉर्मर पर लोड बढ़ गया है. बीच-बीच में लोड कम करने के लिए कुछ देर के लिए पावर कट हो रहा है. गर्मी बढ़ने के कारण कुछ इलाकों में आग लगने की घटनाएं भी सामने आ रही हैं. जिस कारण सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बिजली आपूर्ति कुछ देर के लिए बाधित करनी पड़ रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें