22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhapra News : नगर निगम सफाइकर्मियों के मानदेय वृद्धि पर महापौर की लगी मुहर

Chhapra News : नगर निगम के तीन सौ सफाइकर्मियों के वेतन वृद्धि की मांग पर महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने भी अपनी मोहर लगा दी है.

छपरा. नगर निगम के तीन सौ सफाइकर्मियों के वेतन वृद्धि की मांग पर महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने भी अपनी मोहर लगा दी है. सफाई मजदूर यूनियन के नेताओं से वार्ता के क्रम में महापौर ने कहा कि मजदूर आम लोगों की गंदगी को साफ करते हैं. शहर को साफ सुथरा रखने में उनकी अहम भूमिका होती है. ऐसे में उनके लिए भी सोचना जरूरी है ताकि उनके भी बाल बच्चे बढ़ सके और पढ़ सके. उनके द्वारा भी नगर निगम के सफाई यूनियन की बेतन वृद्धि की मांग को मान ली गयी है. इसके पहले यूनियन के अध्यक्ष सियाराम सिंह, सचिव, मकसूद आरिफ अंसारी, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार व सभी यूनियन के सदस्यों के द्वारा महापौर के कक्ष में वेतन वृद्धि को लेकर बैठक की गयी. करीब आधे घंटे तक चल वार्ता के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हुई. महापौर के द्वारा यूनियन की मांग को मान लिया गया और जल्द ही वेतन वृद्धिलागु कर दिया जायेगा.

टोले को मुख्य सड़क से जोड़ने पर बनी सहमति

पानापुर. प्रखंड के भोरहा पंचायत के वार्ड संख्या सात निवासी बुधन राय के आवास पर गुरुवार को सरपंच मंजू देवी की अध्यक्षता में ग्रामीणों की एक बैठक हुई. इस बैठक में टोले के लोगो को आवागमन में हो रही दिक्कतों पर व्याप्त चर्चा की गयी. बताते चले कि मही नदी के पश्चिमी छोर पर स्थित इस टोले के लोगो को पगडंडी के सहारे ही आना जाना रहता है. बरसात के दिनों में तो परेशानी और बढ़ जाती है. अगर किसी की तबीयत खराब हो अथवा प्रसव पीड़िता को चिकित्सक से दिखाना हो तो फिर खाट का सहारा लेना पड़ता है. लोगों को हो रही इन परेशानियों के मद्देनजर पूर्व जिलापार्षद प्रतिनिधि डा. अभिषेक रंजन सिंह उर्फ मुनचुन की पहल पर हुई. इस बैठक में टोले को मही नदी के पूर्वी छोर से गुजरनेवाली मुख्य सड़क से जोड़ने का निर्णय लिया गया. बैठक में सड़क का नक्शा बनाया गया व सड़क निर्माण में जमीन पड़नेवाले भूधारकों से सहमति ली गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि इस फैसलों से सीओ एवं जिलाधिकारी को अवगत कराया जाएगा. बैठक में सरपंच प्रतिनिधि दिनेश्वर साह, वार्ड सदस्य मदन कुमार ओझा, पप्पू कुमार, रामअयोध्या राय, महेश पांडेय, पंडुक राय सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें