नगर निगम परिसर का होगा सौंदर्यीकरण, बनेगा शानदार पार्क और लगेगा फव्वारा

नगर निगम के महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने निगम परिसर मे बन रहे पार्क का निरीक्षण किया. नगर विकास प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता विकास कुमार ने महापौर को पार्क मे हो रहे कार्यों के बारे मे विस्तृत जानकारी दी और एक माह के अंदर पार्क का निर्माण और संचालन शुरू हो जाने की बात कहीं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 29, 2024 10:10 PM
an image

छपरा. नगर निगम के महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने निगम परिसर मे बन रहे पार्क का निरीक्षण किया. नगर विकास प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता विकास कुमार ने महापौर को पार्क मे हो रहे कार्यों के बारे मे विस्तृत जानकारी दी और एक माह के अंदर पार्क का निर्माण और संचालन शुरू हो जाने की बात कहीं. पार्क में कई रंगों के फूल, लाइट, फाउंटेंन, स्टैंचू का निर्माण कराये जायेंगे. महापौर ने संवेदक एवं इंजीनियर को जल्द से जल्द तैयार करने का आदेश दिया. मुख्य गेट के निर्माण पूरा होने के बाद दूसरे गेट का कार्य को भी बहुत जल्द पूरा करने के लिए संवेदक को बोला गया है.

आम लोग भी पार्क का ले सकेंगे आनंद

महापौर ने बताया कि शहर के बीच नगर निगम के कैंपस में एक सुंदर पार्क का निर्माण कराया जा रहा है, ताकि शहर के लोगो को पार्क में बैठने एवं टहलने का पूरी व्यवस्था रहेगी. फाउंटेंन भी पार्क में लगाया जा रहा है. जिससे ठंडे-ठंडे पानी का मज़ा मिलेगा. महापौर ने कनीय अभियंता को आदेश देते हुए कहा कि कार्य को जल्द संवेदक के माध्यम से पूर्ण कराये. निरीक्षण के क्रम में कार्यपालक अभियंता विकास कुमार, कनीय अभियंता नवीन कुमार, सवेदक एवं नगर निगम के कर्मी उपलब्ध थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version