व्यावसायिक उपयोग में लाये जाने वाले भवन के मालिकों को देना होगा कामर्शियल टैक्स

महापौर व नगर आयुक्त की संयुक्त अध्यक्षता में सारण जिला व्यवसायी संघ और विवाह भवन के संघ के मालिक अथवा संचालक के साथ स्वच्छता सर्वेक्षण तहत अहम बैठक की गयी.

By Prabhat Khabar Print | June 28, 2024 9:29 PM

छपरा. महापौर व नगर आयुक्त की संयुक्त अध्यक्षता में सारण जिला व्यवसायी संघ और विवाह भवन के संघ के मालिक अथवा संचालक के साथ स्वच्छता सर्वेक्षण तहत अहम बैठक की गयी. बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गयी और संचालकों को बताया गया कि किस तरह छपरा नगर निगम को टॉप टेन में लाने के लिए प्रयास किया जा सकता है.

बैठक में महापौर के द्वारा स्वच्छता के तहत एकल यूज प्लास्टिक पर चर्चा की गयी. जिसमें सभी विवाह भवनों के मालिकों को कहा गया कि सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिए आवश्यक कदम उठाया जाये. विवाह या शादी मे सिंगल यूज प्लास्टिक को यूज नहीं करने के लिए सभी संचालकों को आदेशित गया. सभी से आग्रह किया गया कि शहर को साफ रखने में सहयोग करें.

कचड़ा का कलेक्शन करायेगा नगर निगम

स्वछता रैंकिंग में सुधार के लिए शहर के व्यवसायी व विवाह भवन मालिकों को सहयोग देने हेतु बात कही गयीं. विवाह भवन से वेस्ट कचड़ा निकलता है, उसके लिए एक ही समय में कचड़ा का निस्तारण कराने के लिए नगर निगम तत्पर रहेगा. होटल, विवाह भवन से निकलने वाले वेस्ट को नगर निगम के स्पेशल वाहन रूट वाइज चलाकर कलेक्ट किया जायेगा.

विवाह भवन मालिकों को देना होगा कमर्शियल टैक्स

बैठक के दौरान ही इस बात को लेकर चर्चा हुई की विवाह भवन और अन्य कमर्शियल होल्डिंग वाले मलिक को कमर्शियल टैक्स देना होगा. टैक्स कलेक्शन एजेंसी स्पेरों के द्वारा कमर्शियल टैक्स के संबंध में विवाह भवन मालिकों कई तरह की जानकारी दी गयी.

साफ-सफाई व्यवस्था होगी उत्कृष्ट

बैठक के दौरान महापौर और नगर आयुक्त ने बताया कि इस बार शहर के साफ-सफाई को उत्कृष्ट करने एवं स्वछता रैंकिंग मे अच्छे अंक लाने के लिए सभी तरह के प्रयास किया जा रहा है. आम नागरिकों को भी इसमें सहयोग देना होगा. बड़े व्यवसाय या छोटे व्यवसाय, मैरिज हॉल या कमर्शियल होल्डिंग वाले भी इसमें सहयोग करें. बैठक मे व्यवसायी संघ के सचिव पवन कुमार अग्रवाल, विवाह भवन से राजेश फैशन, सुमन कुमार, अरुण कुमार, सुधीर कुमार, रणजीत कुमार, अशोक कुमार, कुंदन कुमार, वसीम राजा, नीरज कुमार, मनु रंजन, मोहन प्रसाद, प्रमोद कुमार, नगर निगम से स्वछता पदाधिकारी संजीव कुमार मिश्रा, सुमित कुमार, सिटी मैनेजर वेद प्रकाश वर्णवाल एवं कंचन यादव उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version