10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Saran News : छपरा : शहर की जलनिकासी व्यवस्था देखने निकले महापौर, अतिक्रमण देख ठोक लिया माथा

Saran News : जब से मानसून शुरू हुआ है और शहर के वीआइपी से लेकर आम सड़क जलजमाव से डूबने-उतराने लगे हैं, तब से नगर सरकार से जुड़े महापौर से लेकर अधिकारी तक फील्ड में दिख रहे हैं. हर दिन जलनिकासी व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है और एग्जिट प्वाइंट को दुरुस्त करने का प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी में एक बार फिर महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता शनिवार और रविवार को फील्ड में निकले थे, लेकिन इस बार जो उन्होंने स्थिति देखी वे हैरत में पड़ गये.

Saran News : छपरा. जब से मानसून शुरू हुआ है और शहर के वीआइपी से लेकर आम सड़क जलजमाव से डूबने-उतराने लगे हैं, तब से नगर सरकार से जुड़े महापौर से लेकर अधिकारी तक फील्ड में दिख रहे हैं. हर दिन जलनिकासी व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है और एग्जिट प्वाइंट को दुरुस्त करने का प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी में एक बार फिर महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता शनिवार और रविवार को फील्ड में निकले थे, लेकिन इस बार जो उन्होंने स्थिति देखी वे हैरत में पड़ गये. दरअसल जलनिकासी के लिए शहर के बाहर जो व्यवस्था है, उस पर 50 से 100 फीट तक कब्जा कर लिया गया है. किसी ने तो मकान तक बना लिया है. इनमें कई बड़े जनप्रतिनिधि भी शामिल है. ऐसे में इनके गिरेबान पर कौन हाथ डालेगा यह तो आने वाला समय ही बतायेगा. क्योंकि कुछ प्रतिनिधियों द्वारा नगर निगम की जमीन की अवैध रूप से खरीदारी भी कर ली गयी है, जो की नाले के एग्जिट प्वाइंट वाली जमीन है.

Saran News : यहां किया निरीक्षण और पायी गड़बड़ी

महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने सबसे पहले प्रभुनाथ नगर जल निकासी प्वाइंट का निरीक्षण किया. इस रूट में जहां तक नाला गया है. हर जगह अतिक्रमण कर लिया गया है. कहीं-कहीं तो नाले की जमीन की बिक्री कर दी गयी है. कहीं-कहीं नाले पर मकान बना लिया गया है. पूर्व के नगर आयुक्त और अधिकारियों ने कभी इस ओर ध्यान नहीं दिया. नतीजा यह हुआ कि पूरे नाले पर अतिक्रमण है. महापौर ने इस संबंध में अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. कुछ यही हाल साढ़ा ढाला से खनुआ होते हुए रामनगर की ओर जाने वाले एग्जिट प्वाइंट पर भी है. सभी जगह अतिक्रमण पाया गया. कुछ जगहों पर तो तात्कालिक व्यवस्था के तहत ऑन द स्पॉट नाले को क्लियर कराया गया. लेकिन स्थायी समाधान नहीं हो पा रहा है. अब सभी एग्जिट प्वाइंट का निरीक्षण कर कर उसके विस्तृत रिपोर्ट ली जायेगी और अतिक्रमण करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

Saran News : शहर में यहां पर हैं एग्जिट प्वाइंट

ब्रह्मपुर चौक पुल के पास, श्यामचक डॉक्टर श्रीधर मुकुंद के पास, श्यामचक 50 नंबर रेलवे ढाला के पास, काशी बाजार गोविंद पोद्दार रोड रेलवे लाइन, भगवान बाजार मछली हट्टा, भरत मिलाप चौक रेलवे कॉलोनी, बुढ़िया माई रेलवे लाइन के पास, जगदंबा कॉलेज रेलवे ढाला के पास, मौना-साढ़ा ढाला खनुआ नाला, रामनगर बाइपास पुल के पास, करीमचक खनुआ नाला, नेहरू चौक रेलवे ढाला, नेहरू चौक गड़खा ढाला व अन्य जगहों पर.

इनकी भी सुनें

सिटी मैनेजर वेद प्रकाश वर्णवाल ने कहा कि यदि सभी एग्जिट प्वाइंट को दुरुस्त कर लिया जाये, तो काफी हद तक जलजमाव से राहत मिलेगी. लेकिन, अतिक्रमण के कारण सफाई में बाधा उत्पन्न हो रही है. इसी को लेकर अब कार्रवाई चल रही है. वहीं, नगर निगम के महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने कहा कि सभी एग्जिट प्वाइंट को क्लियर करने के लिए और अतिक्रमणमुक्त नाला बनाने के लिए अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गयी है. रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई होगी. भविष्य में जलजमाव की समस्या न हो, इसके लिए स्थायी समाधान ढूंढ़ा जा रहा है.

Also Read : Saran News : छपरा : जलजमाव बनी स्थायी समस्या, नहीं हो पा रहा समाधान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें