chhapra news : शहर के एनएच-19 के चौड़ीकरण के लिए मापी की प्रक्रिया हुई शुरू
chhapra news : छपरा नगर निगम क्षेत्र के बीचो-बीच गुजर रही एनएच 19 की चौड़ाई बढ़ेगी. इसके लिए मेजरमेंट यानी मापी की प्रक्रिया शुरू हो गयी है.
छपरा. छपरा नगर निगम क्षेत्र के बीचो-बीच गुजर रही एनएच 19 की चौड़ाई बढ़ेगी. इसके लिए मेजरमेंट यानी मापी की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. सड़क चौड़ीकरण के लिए हो रही मापी में अतिक्रमण के पोल खुल रहे हैं. किसी दुकानदार और मकान मालिक ने पांच फीट तक कब्जा किया है, तो किसी ने सात फीट तक. ऐसे में यह सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकारी नक्शा में सड़क की चौड़ाई जो 40 से 61 फीट तक है वह सिकुड़ कर 20 से 30 फिट कैसे हो गयी है. अब प्रशासन सड़क चौड़ीकरण के लिए मेजरमेंट के बाद अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगा और फिर सड़क निर्माण शुरू हो जायेगा.
गौरतलब हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने प्रगति यात्रा के तहत आठ जनवरी को छपरा नगर निगम क्षेत्र से बीचों-बीच गुजर रही मुख्य सड़क को चौड़ा करने के लिए स्वीकृति दी थी. निगम क्षेत्र के भिखारी ठाकुर चौक से बरहमपुर चौक तक यानी वार्ड 1 से 45 तक के लिए मुख्य सड़क जो राष्ट्रीय राजमार्ग 19 के नाम से जाना जाता है उसका सुदृढ़ीकरण किया जाना है.इतनी आयेगी लागत
लगभग 89.95 करोड़ की लागत से पथ निर्माण विभाग के अंतर्गत एनएच 19 के छूटे हुए छपरा सेक्शन पथ का चौड़ीकरण व मजबूतीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. मापी चल रही है, इसके बाद अतिक्रमण हटाया जायेगा और फिर सड़क की चौड़ाई निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. विभागीय अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार सड़क के दोनों साइड में करीब डेढ़-डेढ़ मीटर की चौड़ाई बढ़ेगी. ऐसे में सरकारी नक्शा के अनुसार एक बार फिर इसकी चौड़ाई 40 से 61 फीट तक हो जायेगी.
बिशनपुरा से लेकर बरहमपुर तक सरपट दौड़ेंगे गाड़ियां
जानकारी हो कि पथ निर्माण विभाग के अंतर्गत सदर प्रखंड में डोरीगंज बाजार से विशुनपुरा तक एलिवेटेड पथ का निर्माण कार्य की घोषणा मुख्यमंत्री ने की थी. इस पर काम शुरू हो गया है. इससे राजधानी पटना से छपरा आने वाले वाहनों का आवागमन सुगम होगा. जिला मुख्यालय को जाम से राहत मिलेगी और पूरे जिले के लोगों को पटना के लिए डायरेक्ट कनेक्शन होगा. वही बिशनपुरा से लेकर बरहमपुर तक का सीधा लिंक हो जाएगा और यात्रा काफी आसान हो जाएगी.जो भी आदेश जिलाधिकारी से मिलेगा उसका अनुपालन किया जायेगा
शहर की सड़क यदि चौड़ी हो जाती है, तो निगम क्षेत्र समेत पूरे जिले के लोगों को इसका फायदा पहुंचेगा. मेजरमेंट के बाद अतिक्रमण हटाने के लिए जो भी आदेश जिलाधिकारी से मिलेगा उसका अनुपालन किया जायेगा.सुनील कुमार पांडे, नगरआयुक्त, नगर निगम छपरा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है