Bihar Police : सारण में पुलिस का मेगा ऑपरेशन, एसपी के निर्देश पर 90 आरोपी गिरफ्तार
Bihar Police : सारण एसपी के निर्देश पर पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर बीते 24 घंटों में 90 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. यह गिरफ्तारी अलग-अलग मामलों में की गई है.
Bihar Police: सारण जिले में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर 24 घंटे के अंदर विशेष अभियान चलाकर 90 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. इस अभियान में शराब की तस्करी, बिक्री, निर्माण और शराबबंदी कानून के उल्लंघन में शामिल अपराधियों को निशाने पर लिया गया. पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में कुल 90 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किए गए लोगों में शराब की तस्करी, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने और अश्लील हरकत करने वाले लोग शामिल हैं.
1.88 लाख रुपये का वसूला जुर्माना
इस विशेष अभियान के दौरान 35 वारंटियों को भी गिरफ्तार किया गया. साथ ही यातायात सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस ने 81 वाहनों से 1.88 लाख रुपये का जुर्माना वसूला है. पुलिस ने बताया कि अभियान के दौरान 164 लीटर देशी शराब और 7.2 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई है. इसके अलावा पुलिस ने 2 लीटर स्प्रिट, 4 मोटरसाइकिल, 2 पिस्तौल, 4 गोलियां, 6 मोबाइल, 1 टेंपो, 1 ट्रैक्टर समेत अन्य सामग्री भी बरामद की है.
एसपी ने की कार्रवाई
दरअसल, पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने का निर्देश पुलिस को दिया था, ताकि जिले में अपराध और शराब की अवैध तस्करी पर लगाम लग सके. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 24 घंटे में विशेष अभियान चलाकर 90 आरोपियों को गिरफ्तार किया और 98 वारंट और 05 जब्ती का निष्पादन किया.
Also Read : Video: ‘अब तो हर दिन कोई दिल्ली से कूदकर आएगा’, पीएम मोदी के बिहार दौरे पर तेजस्वी ने उठाये सवाल
इस अपराध में गिरफ्तार किए गए आरोपी
इस अभियान में गिरफ्तार 90 अभियुक्तों में शराब कारोबार में 28, शराब पीने में 07, वारंटियों में 35, चोरी के आरोप में 02, आर्म्स एक्ट में 04, मवेशी तस्करी में 01, अपहरण में 02, खनन में 01, पुलिस पर हमला में 01, जुआ में 01, हत्या के प्रयास में 02, डकैती में 01, एससी/एसटी में 01, दंगा फैलाने में 01 तथा अन्य में 03 अभियुक्त शामिल हैं.
Also Read : Bihar Police Exam: सिपाही भर्ती परीक्षा में धांधली का खुलासा, 16 फर्जी कैंडिडेट गिरफ्तार