छपरा . हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के 23वें दिन तनु गांगुली के गीतों पर दर्शक और श्रोता खूब झूमे. तनु ने महेंद्र मिश्र की पूर्वी गीत “उंगली में डसले बिया नगीनिया रे…, हमार पिया बोले रे छोटी ननदी…, समेत और गीतों को प्रस्तुत किया. इसके पूर्व गूंजे बिहार कार्यक्रम के तहत डॉ विश्वनाथ शरण सिंह की टीम ने बहुत ही शानदार प्रस्तुति दी. उन्होंने सबसे पहले तबले का उत्थान दिखाए, उसके बाद आकाशवाणी पटना के सिग्नेचर ट्यून को विभिन्न वाद्य यंत्रों के माध्यम से सुनाया, फिर शारदा सिन्हा को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी कई गाए हुई गीतों को प्रस्तुत किया. आचार्य तनिक पांडे की शानदार प्रस्तुति भी लोगों को खूब पसंद आई. उन्होंने हरि का देखा रे कमल की हरी का जवाब नहीं… रखियो तू लाज हमारे की बम बम भोले शंकर… हरिहर क्षेत्र है पावन धरती बनल सोनपुर धाम… के अलावा कई गीतों को प्रस्तुत किया और खूब तालियां बटोरी. विजय कुमार मिश्रा के शास्त्रीय नृत्य के प्रस्तुति भी लोगों को खूब पसंद आई. संचालन एस भारद्वाज ने किया. सभी कलाकारों को कला संस्कृति एवं युवा विभाग के अवर सचिव सुरेंद्र चौधरी ने मोमेंटो और कॉफी मग देकर सम्मानित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है