Chhapra News : सुबह और शाम में गिर रहा पारा, गलन से बढ़ी परेशानी

Chhapra News : ठंड का असर लगातार बढ़ रहा है. सुबह व शाम में पारा गिरने से परेशानी अधिक बढ़ गयी है. दिन में धूप निकल रही है. लेकिन सर्द हवा व गलन से दिक्कत आ रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2024 9:13 PM

छपरा. ठंड का असर लगातार बढ़ रहा है. सुबह व शाम में पारा गिरने से परेशानी अधिक बढ़ गयी है. दिन में धूप निकल रही है. लेकिन सर्द हवा व गलन से दिक्कत आ रही है. मंगलवार को जिले का अधिकतम तापमान 25 डिग्री रहा जबकि न्यूनतम तापमान 11 डिग्री तक चला गया. दोपहर 12 बजे अधिकतम तापमान 24 डिग्री रिकार्ड किया गया. जबकि शाम पांच बजे के बाद पारा गिरना शुरू हो गया. ठंड बढ़ते ही आम दिनचर्या पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है. सुबह-शाम में बाजारों में गतिविधियां कम हुई हैं. सिर्फ सब्जी मंडी में ही शाम के समय अधिक भीड़ हो रही है. शहर के प्रमुख बाजारों में दोपहर के बाद ही चहल-पहल नजर आ रही है. सभी यात्री पड़ाव पर भी सुबह 10 बजे के बाद ही आवाजाही शुरू हो रही है. डेली सर्विस की बसों में भी यात्रियों की संख्या कम हुई है. खासकर पटना, सीवान, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, आरा, आदि जगहों तक जाने वाली डेली सर्विस की बसों में सुबह 10 बजे तक काफी कम यात्री हैं. शाम छह बजे के बाद यात्री पड़ावों पर फिर से सन्नाटा पसर जा रहा है. दिन में धूप निकलने के कारण ग्रामीण क्षेत्र से लोग शहर आ रहे हैं. कार्यालय में दिन में भीड़ हो रही है. वहीं शहर में विभिन्न फुटपाथों पर गर्म कपड़ों की दुकान भी लगायी गयी है. जहां खरीदारों की भीड़ नजर आ रही है. स्वास्थ्य पर भी ठंड का असर दिख रहा है. सदर अस्पताल के ओपीडी में अन्य दिनों की अपेक्षा मरीजों की संख्या में 30 से 40 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. सीजनल बीमारी से पीड़ित होकर अधिकतर लोग इलाज के लिए पहुंच रहे हैं. छोटे बच्चों में भी कोल डायरिया की शिकायत देखने को मिल रही है. सुबह के समय स्कूल जाने के क्रम में बच्चे ठंड की चपेट में आ रहे हैं. मौसम में तेजी से हो रहे बदलाव के कारण बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version