Chapra News : नाबालिक से सामूहिक दुष्कर्म, दो आरोपी गिरफ्तार
Chapra News : मांझी थाने के एक गांव में शौच करने गयी नाबालिग से गांव के ही तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया और इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.
मांझी. मांझी थाने के एक गांव में शौच करने गयी नाबालिग से गांव के ही तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया और इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. इस मामले को लेकर पीड़िता के बयान पर गांव के ही तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी दर्ज होने के कुछ ही घंटो के बाद दो आरोपितों को गिरफ्तार भी कर लिया गया. एक आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार आरोपित जैतीया गांव निवासी सत्यनारायण मांझी उर्फ बबुआ बताया जाता है. घटना के संदर्भ में परिवार के सदस्यों ने बताया कि आठ फरवरी को नाबालिग अपने घर से थोड़ी दूर पर दाहा नदी किनारे शौच के लिए गयी थी. शौच के बाद नाबालिग अपने साथ पढ़ने वाले लड़के से बात कर रही थी. इसी बीच गांव के तीन लड़कों ने नाबालिग से बातचीत कर रहे लड़के को मारपीट कर भगा दिया. उसके बाद तीनों मिलकर नाबालिग को दाहा नदी किनारे लगे गये. जहां युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म कर वीडियो बना लिया, जिससे नाबालिग को ब्लैकमेल किया जा सके. नाबालिग भी लोकलाज की वजह से किसी से कुछ नहीं कह रही थी. इसी बीच दुष्कर्म करनेवालों ने उसका वीडियो वायरल कर दिया. जिसके बाद सनसनी मच गयी. इसके बाद यह मामला पुलिस के पास पहुंचा. इधर, मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने सदर अस्पताल में पीड़िता की मेडिकल जांच करायी. जांच टीम में प्रशिक्षु आइपीएस सह थानाध्यक्ष संकेत कुमार, पुअनि अमित कुमार, पुअनि नविता रानी, मांझी थाना एवं थाना के अन्य कर्मी शामिल थे. दुष्कर्म की घटना के बाद एसएसएल टीम ने घटना स्थल पर पहुंच कर निरीक्षण किया. इस दौरान टीम ने कई नमूने भी लिये. पुलिस ने इसके अलावे घटनास्थल पर भी जाकर जांच करने के साथ नाबालिग के जब्त किये गये कपड़े की भी जांच की. एसपी डॉ कुमार आशीष ने कहा है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. स्पीडी ट्रायल भी चलाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है