Chhapra News : बदमाशों ने मारपीट कर मोबाइल व युवक के गले से लूटी सोने की चेन

Chhapra News : भगवान बाजार थाना क्षेत्र के मारुति मानस मंदिर व राजेंद्र स्टेडियम के बीच सड़क पर बदमाशों ने एक किशोर को मारपीट कर उसके गले से सोने का चेन व मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2024 8:42 PM
an image

छपरा. भगवान बाजार थाना क्षेत्र के मारुति मानस मंदिर व राजेंद्र स्टेडियम के बीच सड़क पर बदमाशों ने एक किशोर को मारपीट कर उसके गले से सोने का चेन व मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया है. उस दौरान बदमाशों ने उसको बेल्ट से पीटा भी है. घायल किशोर नगर थाना अंतर्गत दहियावां उमानगर मंदिर मोहल्ला निवासी चंदेश्वर का पुत्र विशाल कुमार बताया गया है. इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि विशाल अपने दो दोस्तों के साथ मारुति मानस मंदिर गया था, जहां से वह घर वापस जाने के लिए मारुति मानस मंदिर से निकलकर राजेंद्र स्टेडियम के बाहर पहुंचा ही था, तभी दो-तीन बदमाशों के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है. सदर अस्पताल में उपचार के दौरान जख्मी किशोर ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ मंदिर आया था जहां भगवान का दर्शन करने के बाद प्रसाद लेकर वह घर जा रहा था तभी मंदिर के मुख्य द्वार से निकलते ही जैसे ही वह सड़क पर पहुंचा, उसी समय अमित कुमार एवं गोलू कुमार नामक दो युवकों के द्वारा उसके साथ मारपीट कर उसका मोबाइल एवं गले से सोने का चेन झपट लिया गया, जो कि वह छठ पर्व पर पहने हुआ था. वही इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना के बाद भगवान बाजार थाना पुलिस दलबल के साथ सदर अस्पताल पहुंची और उनसे पूछताछ के बाद मामले की छानबीन प्रारंभ कर दी है. हालांकि समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. वही जख्मी किशोर के मौखिक बयान पर पुलिस दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी है. उस दौरान जख्मी युवक के साथ मौजूद उसके दोस्तों एवं बड़े भाई ने बताया कि राजेंद्र स्टेडियम के गेट के समीप मारपीट का मोबाइल और गले से सोने की चेन लूटी गई है.

ट्रेन के सामने कूदकर महिला ने दी जान, पहचान नहीं

दिघवारा. छपरा सोनपुर रेलखंड पर दिघवारा व बड़ा गोपाल स्टेशन के बीच शनिवार को 12554 डाउन वैशाली एक्सप्रेस के आगे कूद गयी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद वहां अफरा तफरी मच गयी. रेल ड्राइवर द्वारा घटना की सूचना दिघवारा स्टेशन मास्टर को दी गयी. सूचना पर आरपीएफ व अवतारनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. मृत महिला की पहचान नहीं हो सकी है. अवतारनगर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दिघवारा आरपीएफ पोस्ट प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि दिघवारा स्टेशन मास्टर की सूचना पर दल बल के साथ दिघवारा व बड़ा गोपाल स्टेशन के बीच किलोमीटर 304/6-8 पचपटिया हाल्ट के समीप 24 नंबर रेल गुमटी के पास डाउन रेल ट्रैक पर 40 वर्षीय एक महिला का क्षत विक्षत शव पड़ा हुआ था. मृत महिला के पास से न कोई यात्रा टिकट और न कोई पहचान पत्र मिला है. पुलिस मृत महिला की पहचान व आत्महत्या के कारणों के जांच में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version