Chhapra News : जमीन विवाद में बदमाशों ने युवक को मारी गोली

Chhapra News : नयागांव थाना क्षेत्र के महदलीचक फोरलेन पर बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2024 10:27 PM

सोनपुर. नयागांव थाना क्षेत्र के महदलीचक फोरलेन पर बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया. यह घटना उस समय हुई जब युवक अपने फुफेरे भाई दीपक कुमार के साथ परसा थाना क्षेत्र के परसोना गांव जा रहा था. पीड़ित युवक सोनपुर थाना क्षेत्र के इस्माइल चक निवासी परमेश्वर राय के 23 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है. गोली उसके बाएं पैर में लगी. जबकि उसका भाई दीपक कुमार जो परसोना निवासी शंभू राय का पुत्र है. इस हमले में बाल-बाल बच गया. गोली लगने के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गयी.

घायल युवक का अस्पताल में इलाज जारी: घटना की सूचना मिलते ही नयागांव पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को तत्काल सोनपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. वहां से हालत गंभीर देखते हुए उसे हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. स्थानीय कुछ लोगों ने बताया कि यह मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ प्रतीत होता है. पुलिस ने घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल टीम को बुलाया है. बदमाशों की इस दुस्साहसिक घटना से इलाके के लोगों में दहशत है. पुलिस अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. इस संबंध में नयागांव थानाध्यक्ष ने बताया कि घायल युवक सचिन ने इस्माइलचक गांव के दो लोगो के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना से जुड़ी सभी बिन्दुओ की जाँच कर की जा रही है.सचिन के पैर मे गोली लगी है.

फ्लाइओवर से नीचे गिरी कार, दो लोग गंभीर रूप से जख्मी

नयागांव. जेपी सेतु के रास्ते सोनपुर की ओर आ रही एक कार रविवार को अनियंत्रित होकर फ्लाइओवर की रेलिंग तोड़ते हुए बजरंग चौक से त्रिभुवन चौक के बीच नीचे खेत में जा गिरी. हादसा इतना भीषण था कि कार नीचे गिरते ही आग की लपटों में घिर गयी और धू-धू कर जलने लगी. कार में चालक समेत चार लोग सवार थे. जो लोग किसी तरह कूद कर जान बचाये. घटना के बाद वहां चीख-पुकार मच गयी और स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल व्यक्तियों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया. थानाध्यक्ष राजनंदन ने बताया कि गंभीर रूप से घायल दो व्यक्तियों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बाकी दो लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार में सवार कुछ लोग शराब के नशे में थे. जिससे यह हादसा हुआ. हालांकि, पुलिस ने इस संबंध में अभी पुष्टि नहीं की है. कार के गिरते ही लग गयी आग

कार के गिरते ही उसमें आग लग गयी. जिसे देखकर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गये. स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन कार पूरी तरह जलकर खाक हो गयी. इस घटना ने जेपी सेतु के रास्ते में आने वाले फ्लाइओवर पर सुरक्षा इंतजामों को लेकर सवाल खड़े कर दिये हैं. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से फ्लाइओवर की रेलिंग मजबूत करने और तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version