chhapra news : हाइटेक होगा मॉडल अस्पताल, इलाज की सभी सुविधाएं रहेंगी उपलब्ध

chhapra news : सदर अस्पताल के कैंपस में मॉडल अस्पताल बनाने का काम बड़े ही जोर शोर से शुरू हो गया है. यह भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त रहेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 9:57 PM

छपरा. सदर अस्पताल के कैंपस में मॉडल अस्पताल बनाने का काम बड़े ही जोर शोर से शुरू हो गया है. यह भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त रहेगा. उम्मीद जतायी जा रही है कि आने वाले समय में सारण के लोगों के लिए अब बाहर के अस्पतालों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. जिले के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए नये भवन में सौ बेड बनाने का काम स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय द्वारा शिलान्यास के बाद शुरू हो गया है. पुराने एएनएम हॉस्टल को तोड़कर यहां नये सिरे से मॉडल अस्पताल बनना शुरू हो गया है. 39 करोड़ 20 लाख के लागत से यह भवन लगभग दो साल में बन कर तैयार हो जायेगा.

कई सुविधाओं से लैस होगा भवन

यह भवन मदर एंड चाइल्ड केयर यूनिट के रूप में भी काम करेगा. इस भवन में स्वास्थ्य से सम्बंधित इलाज की सारी सुविधाओं से लैस किया जा रहा है. सबसे बड़ी खुशखबरी यह है कि इस भवन में एमआरआइ की भी व्यवस्था रहेगी. इलाज कराने आये मरीजों को कम शुल्क पर यह सुविधा मिलेगी. विदित हो की कुछ माह पूर्व ही इस भवन को बनाने की नींव रखी गयी थी. लेकिन कुछ कारण यह रुक गया. पहले मॉडल अस्पताल का बिल्डिंग एमएनसीएच के बगल मे ही बनाने का प्लान था. लेकिन इसमें अब पूरी तरह से संशोधन कर नये सिरे से बनाया जा रहा है.

ये होगी भवन की खासियत

यह भवन जी प्लस फोर होगा. एक ही भवन में इलाज की सभी सुविधाएं होंगी. जानकारी के अनुसार इस भवन में ग्राउंड फ्लोर से लेकर चार अन्य फ्लोर होगा. भू तल पर रेडियोलोजी, एमआरआइ, अल्ट्रासाउंड, फार्मेसी, एक्स-रे, मिनी ओटी, पुलिस पोस्ट, पुलिस बैरक, डॉक्टर ड्यूटी रूम प्रथम तल पर जेनरल मेडिसिन, फिजियोथैरेपी, ऑर्थो रूम, ट्रीटमेंट रूम, सर्जिकल रूम, डेंटल विभाग, हिस्टोपैथोलॉजी लैब, ब्लड बैंक, ब्लड डोनेशन रूम, जेनरल मेडिसिन, द्वितीय तल पर ओटी प्रिपरेशन रूम, आईसीयू, ड्रग कंट्रोल यूनिट, डॉक्टर ड्यूटी रूम, लैब, नर्स रूम, तृतीय तल पर जेनरल वार्ड 10 बेड, प्राइवेट वार्ड, नर्स स्टेशन, 14 बेड वार्ड, 6 बेड वार्ड, चौथे तल पर जनरल वार्ड, क्लीनिकल, साफ सफाई, योग, न्यूट्रॉफिलिक, मेडिसिन स्टोर, पंचकर्म रूम, डिस्पेंसरी, आयुर्वेदा, काउंसलिंग रूम होगा. वहीं इसके अलावा एक सर्विस ब्लॉक भी बनाया जा रहा है. जिसमें मेडिकल संबंधित सामानों के रखरखाव की व्यवस्था रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version