दोपहर बाद डेढ़ बजे हवाई अड्डा आयेंगे मोदी, 40 मिनट तक करेंगे जनता को संबोधित

बनाये गये 30 प्रवेश द्वार मेटल डिटेक्टर से कार्यक्रम स्थल में जाने वालों की होगी जांच 1200 जवान व पुलिस पदाधिकारी लगाये गये सुरक्षा व्यवस्था में. डीएम, एसपी ने प्रधानमंत्री कार्यक्रम को ले तैनात मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग की

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2024 9:48 PM

छपरा (सदर). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 मई को अपराहन 1.30 बजे विशेष विमान से छपरा हवाई अड्डा पहुंचेंगे तथा 40 मिनट आम जनता को संबोधित करने के बाद अपराहन 2.10 बजे रवाना हो जायेंगे. इसे लेकर गृह विभाग के द्वारा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अमन समीर के पास विस्तृत कार्यक्रम उपलब्ध करा दिया गया है. वहीं प्रधानमंत्री के सुरक्षा के मद्देनजर जिला प्रशसन एवं प्रमंडल प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों ने एक दिन पूर्व भी हवाई अड्डा पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया. वहीं आवश्यक निर्देश दिए. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर 200 से ज्यादा मजदूर व तकनीकी पदाधिकारी व कर्मी पूरे दिन हवाइ अड्डा मैदान में लगे रहे. जिससे बुनियादी सुविधा के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था में कोई चुक नहीं रहे.

150 स्थानों पर मजिस्ट्रेट व पुलिसबलों की गयी तैनाती

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर हवाई अड्डा मैदान से लेकर शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर 150 स्थानों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गयी है. वहीं लगभग 1100 जवानों की तैनाती प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था के संधारण को ले तैनात किए गये है. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में आम जनों की भीड़ के मद्देनजर 30 प्रवेश एवं निकास द्वार बनाये गये है. जिससे आम जनों को कार्यक्रम स्थल पर जाने एवं निकलने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो.

डीएम, एसपी ने की विधि व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था संधारण को ले संयुक्त ब्रिफिंग

डीएम अमन समीर तथा पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने 13 मई को प्रधानमंत्री के छपरा में कार्यक्रम को ले विधि व्यवस्था संधारण एवं यातायात व्यवस्था को सुगम बनाये रखने के लिए प्रतिनियुक्त किए गये दंडाधिकारी, पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की संयुक्त ब्रिफिंग रविवार को प्रेक्षागृह छपरा में की. इस दौरान दोनों पदाधिकारियों ने मैप के माध्यम से विस्तार पूर्वक कार्यक्रम स्थल की व्यवस्था एवं यातायात प्लान के बारे में सभी को जानकारी दी गयी. सभी पदाधिकारियों को निर्धारित समय पर अपने कर्तव्य स्थल पर अपने दायित्व के निर्वहन करने का स्पष्ट निर्देश दिया गया. वहीं सभी प्रतिनियुक्त लोगों को कार्यक्रम की समाप्ति के उपरांत भीड़ के प्रस्थान होने तक अपने-अपने कर्तव्य स्थल पर बने रहकर कर्तव्य निर्वहन का निर्देश दिया गया. इस दौरान सामान्य लोगों का प्रवेश प्रखंड कार्यालय के तरफ से आने वाले मार्ग से करने की बात बतायी गयी. वहीं कार्यक्रम स्थल पर अंदर जाने के लिए तीन प्रवेश द्वार बनाये जाने तथा सभी पर डीएफएमडी लगाकर प्रतिनियुक्त पदाधिकारी की निगरानी में सघन जांच की व्यवस्था की जानकारी दी गयी. बैठक में डीएम ने कहा कि अतिविशिष्ट अतिथियों एंव मीडिया के लिए अलग-अलग पास निर्गत किया जायेगा. अति विशिष्ट अतिथियों मीडिया एवं ड्यूटी में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों का प्रवेश अग्नी शमण कार्यालय वाले मार्ग से होगा. जहां इनलोगों के वाहन पार्किंग की व्यवस्था भी अलग से की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version