नो पार्किंग जोन में खड़ी 20 से अधिक बाइकें क्रेन से उठायी गयीं
शहर में बीच सड़क पर या नो पार्किंग जोन में बेतरतीब ढंग से बाइक खड़ी कर चले जाने वाले लोगों की अब खैर नहीं है. यातायात पुलिस ने अतिक्रमण व जाम की समस्या से निबटने के लिए अभियान शुरू कर दिया है. सोमवार को यातायात डीएसपी बसंती टूड्डू के नेतृत्व में शहर के समाहरणालय रोड, श्री नंदन पथ, योगनिया कोठी रोड आदि इलाकों में अभियान चलाकर 20 से भी अधिक बाइकों को क्रेन से उठाकर थाना परिसर लाया गया.
छपरा. शहर में बीच सड़क पर या नो पार्किंग जोन में बेतरतीब ढंग से बाइक खड़ी कर चले जाने वाले लोगों की अब खैर नहीं है. यातायात पुलिस ने अतिक्रमण व जाम की समस्या से निबटने के लिए अभियान शुरू कर दिया है. सोमवार को यातायात डीएसपी बसंती टूड्डू के नेतृत्व में शहर के समाहरणालय रोड, श्री नंदन पथ, योगनिया कोठी रोड आदि इलाकों में अभियान चलाकर 20 से भी अधिक बाइकों को क्रेन से उठाकर थाना परिसर लाया गया. इसके बाद बाइक चालकों में हड़कप मच गया. अपनी बाइक को क्रेन से उठाये जाने की सूचना मिलने के बाद लोग आनन-फानन में थाने पहुंचे और जुर्माने की राशि जमा की. ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि शहर में कई बार माइकिंग करा कर लोगों को नो पार्किंग जोन में बाइक या चार पहिया वाहन नहीं खड़ा करने की सलाह दी गयी है. इसके बावजूद भी लोग मान नहीं रहे हैं. छपरा शहर की सड़कें संकरी हैं. कई जगह पर अतिक्रमण है. वहीं, लोग खाली स्पेस रहने के बावजूद भी बीच सड़क पर या सड़क किनारे कहीं भी बाइक खड़ी कर चले जाते हैं. इससे जाम की समस्या बढ़ रही है. इसी को लेकर यह अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि शहर में विभिन्न जगहों पर इस समय चेकपोस्ट बनाकर वाहनों की जांच भी नियमित तौर पर करायी जा रही है. चार पहिया वाहन चालकों को भी चेतावनी दी गयी है. शहर के यातायात थाने को भी विशेष गाइडलाइन जारी की गयी है. शहर के सभी चौक-चौराहों पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. वहीं, थाना चौक, नगरपालिका चौक, कचहरी स्टेशन रोड के अलावा शहर के प्रमुख प्रवेश मार्ग पर भी जांच अभियान तेज कर दिया गया है. लोगों ने कहा- पार्किंग के भी हों इंतजाम ट्रैफिक पुलिस द्वारा इस अभियान को चलाये जाने के बाद अब लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. लोग बाजार आ रहे हैं, तो अपने वाहन को खड़ा करने को लेकर तनाव में दिखते हैं. लोगों का कहना है कि आखिर हम गाड़ी कहां खड़ी करें. शहर में कहीं भी पार्किंग जोन की व्यवस्था नहीं है. ऐसे में जब हम लोग सामान खरीदने बाजार में आते हैं, तो दुकान के सामने ही गाड़ी लगा देते हैं. यदि बाजार में चार-पांच जगहों पर पार्किंग जोन बना दिया जाये, तो हम वहीं अपनी गाड़ी खड़ी करेंगे. हालांकि नगर निगम द्वारा शहर के सलेमपुर चौक व नगरपालिका चौक के पास दो जगहों पर अस्थायी रूप से बाइक स्टैंड बनाया गया है. इसके बावजूद भी लोग यहां अपनी गाड़ी नहीं लगाते हैं.