Chhapra News : सोनपुर मेले में ढाई सौ से अधिक मजिस्ट्रेट किये गये तैनात
Chhapra News : विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले का उद्घाटन बुधवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री करेंगे. मंगलवार को पर्यटन विभाग के मुख्य पंडाल में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान सारण के जिला पदाधिकारी अमन समीर ने कहा कि मेला आने वाले लोगों को किसी तरह की कोई असुविधा न हो इसके लिए प्रशासन चाक चौबंद व्यवस्था की है.
सोनपुर
. विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले का उद्घाटन बुधवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री करेंगे. मंगलवार को पर्यटन विभाग के मुख्य पंडाल में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान सारण के जिला पदाधिकारी अमन समीर ने कहा कि मेला आने वाले लोगों को किसी तरह की कोई असुविधा न हो इसके लिए प्रशासन चाक चौबंद व्यवस्था की है. निगरानी रखने के लिए बनाये गये हैं नौ वाच टावर : मेला क्षेत्र में 21 अस्थायी उप पुलिस थाना बनाये गए हैं जो मेला अवधि में कार्यरत रहेंगे. सोनपुर के गंगा और गंडक नदी के विभिन्न घाटों पर निगरानी रखने हेतु कुल नौ वाच टावर बनाये गये हैं जिन पर निगरानी के लिए पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. पैदल गश्ती के लिए 26 सेक्टर व वाहन गश्ती के लिए नौ सेक्टर बनाया गया है. वही नदी गश्ती का भी व्यवस्था किया गया है. यातायात नियंत्रण के लिए कुल 40 ड्रॉप गेट बनाये गए हैं. हरिहर नाथ मन्दिर और विभिन्न स्नान घाटों यथा काली घाट, पुल घाट, सवाइच घाट, पहलेजा घाट आदि पर दण्डाधिकारी/ पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस के जवान तैनात किए गए है.
मेला क्षेत्र में 220 मजिस्ट्रेट रहेंगे तैनात : मेला क्षेत्र एवं विभिन्न स्नान घाटों पर लगभग 220 दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के अवाले मेला क्षेत्र में विभिन्न स्थलों पर कुल 380 सीसीटीवी की व्यवस्था किया गया है.घाटों पर सुरक्षा के लिए बैरिकेडिंग करवाया गया है. मेला क्षेत्र के विभिन्न घाटों पर 145 अदद शौचालयों, 105 अदद महिलाओं के लिये चेंजिंग रूम एवं 04 अदद बोरिंग का निर्माण कराया गया है. मेला में पूर्व से अवस्थित स्थायी चापाकल और स्टैण्ड पोस्ट जलापूर्ति के अतिरिक्त अस्थायी रूप से 43 अदद अस्थायी चापाकल और 420 स्टैण्ड पोस्ट जलापूर्ति की व्यवस्था किया गया है.
विभागीय स्टालों का उद्घाटन भी मेला के दिन ही होगा : विभागीय स्टॉल का उद्घाटन यथासंभव मेला के उद्घाटन के दिन करने का निर्देश दिया गया है. मेला क्षेत्र के सड़कों के मरम्मत की कार्रवाई की जा रही है. सफाई के लिए मेला क्षेत्र को दो जोन में बांट कर सफाई करवाई जायेगी. एक जोन मे सात सेक्टर तथा दूसरे जोन में सात सेक्टर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है