17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhapra News : सदर अस्पताल में मदर एंड चाइल्ड केयर यूनिट बनकर हुआ तैयार

Chhapra News : नये साल से पहले सारण के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी स्वास्थ्य विभाग के तरफ के सामने से आयी है. सदर अस्पताल के कैंपस में लगभग दो सालों से बन रहा मदर एंड चाइल्ड केयर यूनिट अब पूरी तरह से बन कर तैयार हो गया है

छपरा

. नये साल से पहले सारण के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी स्वास्थ्य विभाग के तरफ के सामने से आयी है. सदर अस्पताल के कैंपस में लगभग दो सालों से बन रहा मदर एंड चाइल्ड केयर यूनिट अब पूरी तरह से बन कर तैयार हो गया है और आगामी चार दिसंबर को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के द्वारा उद्घाटन के बाद मरीजों के लिए शुरू कर दिया जायेगा. हालांकि उद्घाटन का कार्यक्रम अभी संभावित है. जानकारी के अनुसार भवन में सौ बेड के साथ हाइटेक व्यवस्था की गयी है. एक ही भवन में मातृ शिशु दोनों के इलाज की समुचित व्यवस्था की गयी है. उद्घाटन से पूर्व दिन रात अस्पताल प्रशासन समेत अन्य कर्मी अधूरे कार्यों को पूरा करने मे लगे हैं.

आधुनिक उपकरण से लैस है भवन

जानकारी के अनुसार यह भवन पूरी तरह से हाइटेक व्यवस्था से लैस है. इस भवन में नवजात शिशु व प्रसव महिलाओं का समुचित इलाज किया जायेगा. इस भवन में इमरजेंसी विभाग को भी शिफ्ट किया गया है. आने वाले समय में इमरजेंसी विभाग को पूरी तरह से तोड़कर नया भवन का कंस्ट्रक्शन किया जाना है. जिसको लेकर अस्पताल प्रशासन ने यह निर्णय लिया है. बिहार के सभी जिलों के अस्पताल में यह यूनिट बनाया गया है. यह भवन पूरी तरह से वातानुकूलित होने के साथ साथ मरीजों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. निजी अस्पताल में मिलने वाले तमाम सुविधाएं इस भवन में उपलब्ध होगी. मरीज व उनके परिजनों को भोजन के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा जिसको लेकर कैंपस में ही एक सुधा काउंटर खोला जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें