Chhapra News : दिघवारा में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत, हंगामा
Chhapra News : छपरा हाजीपुर निर्माणाधीन फोरलेन सड़क पर दिघवारा थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव स्थित 17 नंबर रेलवे क्रॉसिंग के सामने चौराहा के पास रविवार की देर शाम एक सड़क दुर्घटना में एक युवक की वाहन की चपेट में आने से मौत हो गयी.
दिघवारा. छपरा हाजीपुर निर्माणाधीन फोरलेन सड़क पर दिघवारा थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव स्थित 17 नंबर रेलवे क्रॉसिंग के सामने चौराहा के पास रविवार की देर शाम एक सड़क दुर्घटना में एक युवक की वाहन की चपेट में आने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान दरियापुर थाना क्षेत्र के गंगाजल मटिहान निवासी इसराज अंसारी के 20 वर्षीय पुत्र असलम अंसारी के रूप में हुयी है. घटना के बाद आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने शाम साढ़े छह बजे घटनास्थल पर ही बाइक व शव को रखकर फोरलेन सड़क जाम कर दिया. आक्रोशित लोग घटनास्थल पर पदाधिकारियों के आने और मृतक के परिजनों को उचित सरकारी सहायता दिलवाने की मांग कर रहे थे. समाचार प्रेषण तक जाम की स्थिति बनी हुयी थी. मिली जानकारी के मुताबिक यह युवक रविवार की संध्या में अपने घर से बाइक से अपनी बहन को पहुंचाने अवतारनगर थाना क्षेत्र के देवरिया पचपटिया गया था. वहां से लौटने के क्रम में 17 नंबर रेलवे क्रॉसिंग के सामने फोरलेन चौराहा पर पीछे से आ रही एक ट्रक ने बाइक सवार युवक को धक्का मार दिया जिससे बाइक सवार युवक सड़क पर ही गिर गया. वहीं हराजी की ओर जा रही तेज रफ्तार की एक स्कार्पियो ने उक्त युवक को कुचल दिया. इस घटना में युवक का शव पूरी तरह क्षत विक्षत हो गया. वहीं बाइक भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद दोनों वाहन चालक वाहन लेकर भागने में सफल रहा. वहीं घटनास्थल पर मौजूद कुछ किसानों ने दिघवारा पुलिस को घटना की सूचना दी जिसके बाद मौके पर दिघवारा पुलिस के पदाधिकारी ने मृत युवक के पास मौजूद मोबाइल के सहारे परिजनों को घटना की जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गये थे वहीं परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल था.
23 अक्टूबर को सूरत से घर लौटा था युवक
घटनास्थल पर मृत युवक के पिता ने बताया कि उक्त युवक पहले बाइक के मिस्त्री का काम करता था, फिर वह सूरत कमाने चला गया था. बीते 23 अक्टूबर को उक्त युवक सूरत से अपने घर गंगाजल लौटा था और कुछ दिनों के अंदर ही सड़क दुर्घटना में रविवार को उसकी जान चली गई. उक्त युवक दो भाईयों में छोटा था और उसकी एक बहन है.उधर भाई की मौत की खबर सुनकर बहन भी बदहवास थी. वह बारंबार अपनी किस्मत को कोस रही थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है