प्रशासनिक स्वीकृति मिलने में विलंब से जल जमाव वाली सड़कों का निर्माण अधर में है लटका
इसे लाल फीताशाही कहे या फिर नगर सरकार की लापरवाही. जिन आठ सड़कों के निर्माण के लिए अप्रैल में ही तकनीकी स्वीकृति मिल गयी थी, उन्हें अभी तक प्रशासनिक स्वीकृति क्यों नहीं मिली है.
छपरा. इसे लाल फीताशाही कहे या फिर नगर सरकार की लापरवाही. जिन आठ सड़कों के निर्माण के लिए अप्रैल में ही तकनीकी स्वीकृति मिल गयी थी, उन्हें अभी तक प्रशासनिक स्वीकृति क्यों नहीं मिली है. नगर सरकार में कोई और खेल तो नहीं चल रहा है. यदि चल रहा है तो उसे अविलंब रोका जाना चाहिए और आम हित में जल्द से जल्द सड़कों का निर्माण करना चाहिए. चीफ इंजीनियर के यहां से मिली तकनीकी स्वीकृति शहर को परेशान करने वाले इन आठ सड़कों के निर्माण के लिए नगर आयुक्त ने नगर विकास विभाग के मुख्य अभियंता आसैनिक आधारभूत संरचना परिहामन उत्तर बिहार ने 30 अप्रैल 2024 को ही तकनीकी स्वीकृति दे दी है और इसकी जानकारी नगर विकास नगर विकास प्रमंडल छपरा एक के कार्यपालक अभियंता को दे दी है, लेकिन इतने दिनों बाद भी प्रशासनिक स्वीकृति नहीं मिली है. पांच माह में भी कैबिनेट का नहीं हो पाया गठन महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता जनवरी में चुनाव के माध्यम से चुने गए और अच्छी खासी वोटो के अंतर से जीते भी थे, लेकिन सबसे बड़ी बात है कि पांच माह बाद भी वह अपने कैबिनेट का गठन नहीं कर पाये हैं यानी अभी तक अपने स्थाई सशक्त समिति का गठन कर पाने में सफल नहीं हुए हैं. नतीजतन वे कोई बड़ा निर्णय नहीं ले पा रहे हैं. विकास योजनाओं को रफ्तार नहीं मिल पा रही है. बताया जा रहा है कि कैबिनेट गठन के लिए छह से सात लोगों का नाम गया है, लेकिन अभी तक स्वीकृति नहीं मिली है. इन आठ सड़कों के निर्माण के लिए मिली तकनीकी स्वीकृति 1.वार्ड संख्या तीन और चार के बीच में स्थित श्याम बाबू राय के घर से गणेशाराम, अजय प्रसाद का घर होते हुए मंडल चाय दुकान तक रोड और नाला निर्माण, संभावित लागत 63 लाख 54,300 2.वार्ड नंबर सात और नौ के बीच स्थित गुजरी से बूटी मोर पीसीसी रोड और नाला निर्माण, संभावित लागत एक करोड़ 88 लाख 43,500 3.भगवान बाजार थाना रोड से लेकर गुदरी राय चौक तक पीसीसी रोड और नाला निर्माण, संभावित लागत तीन करोड़ 2,64,200 4.गुदरी बाजार से लेकर शाह बनवारी लाल पोखरा राजेंद्र कॉलेज मोर से रोड और नाला निर्माण, संभावित लागत 88 लाख 23,800 5. वार्ड नंबर 16 स्थित अस्पताल चौक से लेकर एसडीएस कॉलेज होते हुए बहुरिया कोठी रोड पीसीसी रोड और नाला निर्माण, संभावित लागत एक करोड़ 27 लाख 60,200 6.वार्ड संख्या तीन हरदिया बाबा मंदिर से लेकर ललन राय का घर होते हुए हरि चौधरी और अमर शर्मा के घर तक रोड और नाला निर्माण, संभावित लागत 28,98,100 7.बजरंग नगर में शंभू सिंह के मकान तक पीसीसी रोड और नाला निर्माण , संभावित लागत 5,15,800 8.मलखाना चौक से लेकर सदर ए इमाम मस्जिद तक पीसीसी रोड और नाला निर्माण, संभावित लागत एक करोड़ 16 लाख 19,200 सभी आठ सड़कों के निर्माण में खर्च: लगभग 10 करोड़ क्या कहते हैं इंजीनियर सभी आठ सड़कों के निर्माण के लिए तकनीकी स्वीकृति मिल चुकी है. इसके बाद प्रशासनिक स्वीकृति मिलेगी और तब टेंडर की प्रक्रिया में चला जायेगा. टेंडर होने के बाद निर्माण कार्य शुरू हो जायेगी. अभय कुमार,कनीय अभियंता, बुडको
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है