17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं तैयार हो पाया नगर सरकार के बजट का प्रारूप, बैठक रद्द

बजट को लेकर शुक्रवार को होने वाली बैठक नहीं हो पाएगी. इसके पीछे कारण बताया जा रहा है कि बजट में बहुत सारी त्रुटियां हैं और उसके प्रारूप को पहले प्रकाशित किया जाना है.

छपरा. बजट को लेकर शुक्रवार को होने वाली बैठक नहीं हो पाएगी. इसके पीछे कारण बताया जा रहा है कि बजट में बहुत सारी त्रुटियां हैं और उसके प्रारूप को पहले प्रकाशित किया जाना है. बिना प्रारूप के प्रकाशित किया बजट में नहीं रखा जा सकता. पार्षदों ने भी इसे लेकर सवाल खड़ा किए थे कि बिना प्रारूप के प्रकाशन के डायरेक्ट बोर्ड की बैठक में बजट को पारित नहीं किया जा सकता है. प्रारूप के माध्यम से यह पता चलता है कि कहां कमियां है और क्या-क्या जोड़े जा सकते हैं. कुल मिलाकर नगर वासियों को नगर सरकार की बजट के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा. टैक्स एजेंसी से परेशान शहर वासियों को फिलहाल अभी राहत नहीं मिलेगी. क्योंकि कुछ पार्षदों का कहना है कि टैक्स एजेंसी का बचाव जानबूझकर किया जा रहा है, ऐसे में आम लोगों को अभी परेशानी होगी. क्या बोले पार्षद पूर्व उपमुख पार्षद और वर्तमान पार्षद रमाकांत सिंह डब्लू से इस मुद्दे पर बात की गयी तो उन्होंने कहा कि बजट पारित करने के लिए पहले बजट का प्रारूप प्रकाशित कराया जाता है और फिर कम से कम 48 घंटे पहले बैठक की सूचना दी जाती है. यह कार्य नहीं किया गया है. अभी तक कोई सूचना नहीं है. ऐसे में बजट की बैठक को लेकर जल्दी बाजी में निर्णय ले लिया गया था. इसी तरह पार्षद श्वेता पांडे ने बताया कि बैठक को लेकर कोई मैसेज नहीं आया था, लग रहा है की तैयारी नहीं हो पाई थी. कई पार्षदों ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि बैठक होगी बजट की लेकिन सबसे अधिक जोर टैक्स वसूलने वाली एजेंसी को हटाने को लेकर चर्चा होगी. यदि ऐसा नहीं हुआ तो पार्षदों में नाराजगी बढ़ेगी. महापौर बोले हर हाल में अगले सप्ताह पारित हो जायेगी बजट इस संबंध में महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता से बात की गयी वह उन्होंने कहा कि बजट में कुछ कमियां रह गयी थी जिसे दूर किया जा रहा है. प्रारूप का प्रकाशन भी कराया जायेगा और हर हाल में अगले सप्ताह तक बजट पारित करा लिया जायेगा. जो भी बजट तैयार होगा वह आम जनता के हितों वाली होगी. जहां तक टैक्स एजेंसी के कार्यों की बात है तो उस पर भी विचार भी मत चल रहा है. जो भी निर्णय होगा वह सबके सामने आ जायेगा. नगर आयुक्त के छुट्टी पर जाने की चर्चा एक तरफ अगले सप्ताह तक बजट पारित करा लेने की बात कही जा रही है वहीं दूसरी ओर 13 जुलाई से नगर आयुक्त के छुट्टी पर जाने की चर्चा है. ऐसे में अब उनके की छुट्टी की अवधि पर निर्भर करता है कि बैठक होगी या नहीं. हालांकि महापौर का कहना है कि नगर आयुक्त के छुट्टी पर रहने के बावजूद भी बजट को लेकर बैठक हो सकती है और बजट पारित हो सकती है. महापौर ने इस बात की पुष्टि की कि नगर आयुक्त कुछ दिनों के लिए छुट्टी पर जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें