नगर सरकार 13 को प्रस्तुत करेगी बजट, स्पैरो की पर कतरने की तैयारी

तीन महीने के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार नगर सरकार ने बजट प्रस्तुत करने से संबंधित तिथि घोषित कर दी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 13 जुलाई को नगर निगम के सभागार में बजट प्रस्तुत किया जाएगा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2024 9:36 PM
an image

छपरा. तीन महीने के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार नगर सरकार ने बजट प्रस्तुत करने से संबंधित तिथि घोषित कर दी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 13 जुलाई को नगर निगम के सभागार में बजट प्रस्तुत किया जाएगा. हालांकि इसकी लिखित जानकारी पार्षदों को नहीं दी गयी है लेकिन उम्मीद है कि अभी कार्यक्रम में 48 घंटे शेष है, ऐसे में उन तक मैसेज पहुंच जायेगी. बजट प्रस्तुति को लेकर ट्रायल बजट प्रस्तुति को लेकर नगर आयुक्त सुमित कुमार ने गुरुवार की शाम नगर निगम सभागार में प्रोजेक्टर के माध्यम से ट्रायल किया. कैसे बजट की प्रस्तुति की जाएगी उसकी एक रूपरेखा प्रस्तुत की गई. व्यावहारिक और तकनीकी जो भी खामियां थी उसे दूर की गई. जानकारी तो यह भी है कि बजट प्रस्तुति के दौरान मीडिया को दूर रखा जाएगा. जिससे किसी प्रकार का हंगामा या नोक झोक का कवरेज नहीं हो सके. और केवल अच्छी-अच्छी बातें ही मीडिया तक पहुंचे. टैक्स एजेंसी स्पैरो को हटाने की होगी मांग सबसे बड़ी बात है कि निगम के लगभग सभी पार्षद टैक्स एजेंसी स्पैरो की कार्यशैली से नाराज है. क्योंकि हर वार्ड के लोग टैक्स एजेंसी के द्वारा भारी भरकम टैक्स वसूले जाने को लेकर नाराज चल रहे हैं और उनके कोपभजन का शिकार वार्ड पार्षद हो रहा है. ऐसे में बोर्ड की बैठक के दौरान वार्ड पार्षद स्पैरो एजेंसी का पर कतरने की तैयारी में रहेंगे. हर हाल में एजेंसी का चयन रद्द करने के लिए प्रस्ताव पारित कर सकते हैं. पार्षदों से लिया गया सुझाव जानकारी के अनुसार वैसे तो महापौर ने बजट की रूपरेखा तैयार कर ली है, लेकिन सभी 45 वार्ड के वार्ड आयुक्त और नगर निगम कार्यालय के सभी संभाग प्रभारी से सुझाव लिए गए हैं ताकि बजट को शानदार बनाया जा सके जो आम लोगों के हित में हो. हालांकि कई पार्षदों का कहना है उनसे किसी प्रकार का सुझाव नहीं लिया गया है और ना ही उनके वार्ड से संबंधित योजनाएं शामिल की गई है. अब तो 13 जुलाई को ही वास्तविकता सामने आएगी. क्योंकि महापौर का दावा है कि उन्होंने आम नागरिकों के हित में 29 योजनाओं को शामिल किया है. बजट में 29 योजनाएं की गयी है शामिल -हर वार्ड में होगा जन सुविधा केंद्र -हर वार्ड में जिम खोलने की तैयारी -हर वार्ड में होगा वृद्ध आश्रम -हर वार्ड में बच्चों के लिए पार्क -गर्मी और ठंड के मौसम में प्याऊ की व्यवस्था -व्यवस्थित ड्रेनेज सिस्टम के लिए प्रोजेक्ट -जल जमाव वाले सड़कों के लिए प्रोजेक्ट -ज्यादा को रेट वाले संवेदकों को नहीं दिया जायेगा कार्य -सभी चौक चौराहा पर लगेंगे हाई मास्ट लाइट -शहर में एंट्री गेट और साइन बोर्ड लगाये जायेंगे -शहर के सौंदर्यीकरण पर अधिक फोकस -सभी सरोवर और तालाबों को सुंदर बनाया जायेगा -सभी बड़े मार्केट को व्यवस्थित किया जायेगा -टैक्स के बोझ से उबारने के लिए विचार -निर्माण योजनाओं की क्वालिटी प्राथमिकता में रहेगी -शहर के तीन जगह पर तिरंगा लहराता हाई मास्ट लाइट लगाये जायेंगे -निगम के कर्मियों के लिए जगह-जगह मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनाए जाएंगे -शहर के चौक चौराहों के पास महिला शौचालय का निर्माण कराया जायेगा -सभी चौक चौराहा पर दशहरा के पहले स्थाई प्याऊ का निर्माण कराया जायेगा -जल जमाव वाले 14 सड़कों सड़कों का निर्माण कराया जाएगा -सभी वार्डों में पीसीसी सड़क निर्माण के लिए सड़कों का चयन किया जाएगा, आदि क्या कहते हैं महापौर बजट प्रस्तुति को लेकर तैयारी हो चुकी है बोर्ड के सामने 29 बिंदुओं पर तैयार बजट को प्रस्तुत किया जायेगा या बजट पूरी तरह से संतुलित है सभी वार्ड और आम नागरिकों के हित में होगा. लक्ष्मी राय गुप्ता, महापौर, छपरा नगर निगम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version