गला घोंट कर विवाहिता की हत्या
पति, सास व ससुर के खिलाफ दर्ज की गयी प्राथमिकी, दर्ज प्राथमिकी में जलामुद्दीन अंसारी ने कहा कि मैंने अपनी पुत्री साब्या की शादी 15 अप्रैल 2018 को जाबुल अंसारी के पुत्र अख्तर अंसारी के साथ की थी.
दाउदपुर (मांझी). थाना क्षेत्र के साधपुर गांव में दहेज लोभियों ने एक विवाहिता की मारपीट करने करने के बाद गला घोंट कर हत्या कर दी. मृतका अख्तर अंसारी की 26 वर्षीया पत्नी साब्या खातून बतायी जाती है. घटना की सूचना मिलते हीं दाउदपुर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर संदेहास्पद स्थिति में शव को अपने कब्जे में ले लिया तथा पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया. इस संबंध में मृतका के पिता एकमा थाना क्षेत्र के गंजपर गांव निवासी जलामुदीन अंसारी ने दाउदपुर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें विवाहिता की हत्या के मामले में उसके पति समेत सास व ससुर को नामजद किया गया है. दर्ज प्राथमिकी में जलामुद्दीन अंसारी ने कहा कि मैंने अपनी पुत्री साब्या की शादी 15 अप्रैल 2018 को जाबुल अंसारी के पुत्र अख्तर अंसारी के साथ की थी. शादी के कुछ महीने बाद से हीं दहेज में पांच लाख रुपये नही मिलने पर साब्या के साथ पति अख्तर अंसारी समेत सास व ससुर मारपीट करने लगे. जिसकी सूचना मेरी बेटी के द्वारा मुझे कई बार फोन करके दी गयी थी. जिसके बाद मैं कुछ लोगों के साथ साधपुर पहुंच कर उसके ससुराल वालों को बहुत समझा- बुझाया. फिर भी वे लोग नही माने तथा बराबर मेरी पुत्री को दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहे. अंततः दहेज को लेकर तीनो ने मिलकर मेरी पुत्री की बेरहमी से पिटाई के बाद गला घोंट कर मार डाला. रविवार की शाम को इसकी जानकारी मिलने के बाद दाउदपुर पुलिस को सूचना दी. उसके बाद जब साधपुर उसके ससुराल पहुंचा तो देखा कि मेरी पुत्री के गले व शरीर पर कई जगह जख्म के निशान थे. जिससे प्रतीत होता है की उसकी बेरहमी से मारपीट कर हत्या कर दी गयी है. बताया जाता है कि मृतका के एक चार साल का पुत्र तथा लगभग एक माह की एक पुत्री है. सोमवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतका के पिता को सौंप दिया. मृतका के ससुराल वाले घटना के बाद से फरार बताये जाते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है