Chhapra News : धान खरीद में लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त, लक्ष्य को करना होगा प्राप्त : डीएम

Chhapra News : धान खरीद में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जा सकती. जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है उसे प्राप्त करना ही होगा. खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2024-25 में धान खरीद की प्रक्रिया एक नवंबर से शुरू हो चुकी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 9:53 PM
an image

छपरा. धान खरीद में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जा सकती. जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है उसे प्राप्त करना ही होगा. खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2024-25 में धान खरीद की प्रक्रिया एक नवंबर से शुरू हो चुकी है. 15 फरवरी 2025 तक किसानों से निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान की खरीद की जा रही है. 15 जून 2025 तक सीएमआर जमा करने की अवधि निर्धारित है. यह आदेश जिलाधिकारी अमन समीर ने धान खरीद बैठक में अधिकारियों को दिया.

1,13,248 मेट्रिक टन है लक्ष्य

सारण जिला में धान खरीद के लिए विगत वर्ष के लक्ष्य के आधार पर 1,13,248 एमटी का अनुमानित लक्ष्य निर्धारित किया गया है. अभी तक 298 किसानों से 2690.40 एमटी धान की खरीद की गयी है. जो की काफी कम है ऐसे में इस तरह के लापरवाही को बर्दाश्त नहीं की जा सकती. हर हाल में इसमें तेजी लाना होगा.

किसानों को दे सही रेट

इस वर्ष सामान्य धान के लिए 2300 प्रति क्विंटल व ग्रेड ए धान के लिए 2320 प्रति क्विंटल का लक्ष्य निर्धारित है. प्रति रैयत किसान से अधिकतम 250 क्विंटल तथा प्रति गैर रैयत किसान से अधिकतम 100 क्विंटल धान क्रय किया जा सकता है. इस वर्ष अभी तक सारण जिला के 247 पैक्स या नगर पैक्स तथा 11 व्यापार मंडल धान अधिप्राप्ति हेतु चयनित किये गए हैं. धान खरीद के तहत सीएमआर के लिये 31 राइस मिलों का निबंधन किया गया है.

डीएम ने जतायी नाराजगी, कार्रवाई तय

जिलाधिकारी ने खरीद की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया. सभी पैक्स, मिलर व बीसीओ को पूरी तरह से एक्टिवेट करते हुए खरीद कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. जिलाधिकारी ने जिला के लिए प्रतिदिन 1700 एमटी धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित करने को कहा. इसे सभी प्रखंडों में समानुपातिक तरीके से बांट कर कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया. प्रतिदिन के लिए निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप सभी बीसीओ कार्रवाई करेंगे अन्यथा उनसे भी स्पष्टीकरण मांगा जायेगा.

खरीद

में पारदर्शिता हर हाल में बरते. जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि सम्पूर्ण खरीद प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता के साथ सुनिश्चित करें अन्यथा दोषी पाये जाने वाले पदाधिकारियों या कर्मियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी. जो पैक्स अध्यक्ष या प्रबंधक खरीद कार्य में सहयोग नहीं देंगे उनके विरूद्ध भी नियमानुकूल कार्रवाई की जायेगी. जिलाधिकारी ने सभी किसान सलाहकारों का भी अधिप्राप्ति कार्य में सक्रिय सहयोग सुनिश्चित कराने का निदेश जिला कृषि पदाधिकारी को दिया. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी,जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version