इलाज में लापरवाही, मरीज के परिजनों ने किया हंगामा
सदर अस्पताल के चिकित्सकों व कर्मियों पर लगाये आरोप. परिजन तथा चिकिसक व स्वास्थ्य कर्मियों के बीच जमकर हंगामा हुआ.
छपरा. सदर अस्पताल में शनिवार की देर रात चिकित्सक द्वारा इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए मरीज के परिजन तथा चिकिसक व स्वास्थ्य कर्मियों के बीच जमकर हंगामा हुआ. बीमार मरीज भगवान बाजार थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार मुहल्ला निवासी दिनेश पांडेय के 24 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार बताये जाते है. जानकारी के अनुसार गिरने के कारण उसके सिर में गंभीर चोट आयी और छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां सीटी स्कैन करने को कहा गया. लेकिन वहां जाने पर मरीज की बेचैनी के कारण सीटी स्कैन नहीं हो पाया और उसे पुनः सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया. उस दौरान परिजन हो-हंगामा करने लगे. जिसको देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने इसकी सूचना भगवान बाजार थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह को दी. जिसके बाद उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को भेजा तब मामला शांत हुआ. इसी बीच चिकिसक ने हंगामा के कारण उक्त मरीज को हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. हंगामा को देखते हुए अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद समेत अन्य चिकित्सक भी अस्पताल पहुंच कर मामले को शांत कराया.
डॉक्टर व कर्मी एक घंटे रहे ड्यूटी से गायब
नीरज को इलाज के लिए लेकर पहुंचे उसके पिता दिनेश पांडेय एवं परिवार के अन्य सदस्यों ने अस्पताल के चिकित्सक एवं कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया. उनका कहना था कि जब गंभीर स्थिति में उन लोगों ने नीरज को लाया तो बिना उपचार किये उसे सीटी स्कैन के लिए भेज दिया गया, जहां उसके बेचैनी के कारण सीटी स्कैन नहीं हुआ और जब हमलोग पुनः अस्पताल पहुंचे तो उन लोगों के द्वारा चिकित्सक की खोज में की गयी तो पाया गया कि चिकित्सक व अस्पताल कर्मी सभी ड्यूटी छोड़कर गायब थे. उस दौरान वे घंटे भर मरीज को लेकर घूमते रहे. अंत में हो-हंगामा के बाद पुलिस और चिकित्सक पहुंचे तो उनके मरीज को रेफर कर दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है