छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय, जेपीयू में स्नातक का अगला सत्र 2024-28 जुलाई से शुरू किया जायेगा. विश्वविद्यालय जल्द ही नामांकन समिति की बैठक बुलायेगा. अगले सत्र में नामांकन को लेकर सभी तैयारियां अभी से ही शुरू कर दी गयी हैं. सभी अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों से विषयवार उपलब्ध सीटों का ब्यौरा मांगा गया है. मई के पहले सप्ताह में विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर विषयवार उपलब्ध सीटों की संख्या जारी कर दी जायेगी. वहीं, कॉलेज को भी अपने वेबसाइट पर विषयवार उपलब्ध सीटों की संख्या तथा अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां अपडेट करने का निर्देश दिया गया है. पीआरओ प्रो. हरिश्चंद्र ने बताया कि जून में नामांकन के लिए अप्लाइ की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. अप्लाइ ऑनलाइन मोड में होगा. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के अंतर्गत छपरा, सीवान व गोपालगंज में 21 अंगीभूत तथा 11 संबद्ध कॉलेजों का संचालन होता है. जिसमें कला, विज्ञान तथा वाणिज्य के अंतर्गत 37 हजार सीटों पर नामांकन के लिए इस वर्ष अप्लाइ लिया जायेगा.
जुलाई में शुरू होगा स्नातक का नया सत्र, नामांकन की तैयारियां शुरू
सभी अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों से मांगी गयी उपलब्ध सीटों की संख्या, जल्द ही विश्वविद्यालय आयोजित करेगा नामांकन समिति की बैठक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement