Chhapra News : खदरा नदी के किनारे झाड़ी में मिला नवजात का शव
Chhapra News : तरैया रेफरल अस्पताल जाने वाली मुख्य सड़क में स्थित खदरा नदी के किनारे झाड़ी में शुक्रवार को सुबह एक नवजात शिशु के क्षत विक्षत शव को देखा गया.
तरैया. तरैया रेफरल अस्पताल जाने वाली मुख्य सड़क में स्थित खदरा नदी के किनारे झाड़ी में शुक्रवार को सुबह एक नवजात शिशु के क्षत विक्षत शव को देखा गया. खदरा नदी के रास्ते थाना, ब्लॉक, अस्पताल जाने वाले दर्जनों की संख्या में राहगीर नवजात शिशु के शव को देखने के लिए जुट गये.
रात्रि में नवजात शिशु के शव को जानवरों ने क्षत विक्षत कर दिया था. स्थानीय लोग व राहगीरों में चर्चा थी कि उक्त नवजात शिशु के शव लगभग आठ माह से कम का नहीं है. जिस देख कर राहगीरों के दिल दहल जा रहे थे. स्थानीय लोगों व व्यवसायियों ने बताया कि पूर्व में भी खदरा नदी के किनारे एक नवजात शिशु का शव फेंका हुआ था. तरैया खदरा किनारे देवरिया हाइस्कूल, थाना रोड व तरैया बाजार के आसपास लगभग तीन दर्जनों अवैध नर्सिंग होम का संचालन धड़ल्ले से चल रहा है. उक्त अवैध नर्सिंग होम में प्रतिदिन चोरी छिपे गर्भपात किये जा रहे है. तरैया में अवैध तरीके से धड़ल्ले से चल रहे दर्जनों नर्सिंग होम की जांच के लिए जिला पदाधिकारी सारण व सिविल सर्जन सारण के द्वारा जांच के लिए टीम गठित किया गया था लेकिन जिले के वरीय पदाधिकारियों के निर्देश के आलोक में जांच कर सिर्फ खानापूर्ति की गयी थी.हत्या के आरोपित के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार
मांझी.
मांझी पुलिस ने सीवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गांव पहुंचकर हत्या के आरोप में फरार चल रहे अभियुक्त के घर पर इश्तेहार चिपकाया. मांझी थानाध्यक्ष अमित कुमार राम ने बताया कि मांझी थाना कांड संख्या 146/19 के नामजद अभियुक्त सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गांव निवासी जोधन साह का पुत्र अर्जुन साह हत्याकांड का नामजद आरोपी है, जो फरार चल रहा है. फरार की स्थिति में न्यायालय से इश्तेहार लेकर केस के अनुसंधानकर्ता व अपर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने स्थानीय पुलिस के साथ नामजद आरोपी के घर पर चिपका दिया गया. मालूम हो कि रिविलगंज थाना क्षेत्र के राधोपुर निवासी सुमन कुँअर ने अपनी बेटी की हत्या करने के मामले में चार लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी. हत्याकांड में नामजद होने के बाद आरोपित पांच साल से फरार चल रहा है. इश्तेहार के संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि 20 दिनों के अंदर न्यायालय में हाजिर होने का आदेश पारित है. न्यायालय में हाजिर नहीं होने पर कुर्की जब्ती वारंट निर्गत होगी. पुलिस के द्वारा चस्पाये गये इश्तेहार की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है