Saran News : थाना क्षेत्र के पोखरेड़ा पंचायत के लौंवा मुस्लिम बस्ती में एक नवविवाहिता ने परिवारिक कलह से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मृतका लौंवा गांव निवासी मो. शमीम की 19 वर्षीय पत्नी अनीसा खातून बतायी जाती है. अनीसा की शादी गत मई महीने में शमीम के साथ हुई थी.
मात्र तीन माह में ही परिवारिक कलह व पति – पत्नी के बीच तकरार व मारपीट से तंग आकर अनीसा ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. घटना की सूचना पर तरैया थाना पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंची और मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर थाना पहुंची. पुलिस कागजी प्रक्रिया को पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद ससुराल वाले घर छोड़ कर फरार हो गये है.
Saran News : पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी
जानकारी के अनुसार मो. शमीम की शादी गत मई महीने में मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गांव निवासी मो. लालबाबू की पुत्री अनीसा खातून के साथ हुई थी. शादी के बाद पति समीम बाहर कमाने चला गया था. शमीम बुधवार को बाहर से अपने घर लौंवा पहुंचा हुआ था.
वहीं इस घटना के बारे में मायके वालों ने बताया कि अनीसा रात्रि में फोन करके अपनी मां से बतायी थी कि पति मारपीट कर रहा है तो मृतका की मां ने अपने दामाद शमीम के पास फोन कर के बोली थी कि ठीक से रखिए कल हमलोग आयेंगे. इसी बीच उनकी पुत्री के भैसुर ने गुरुवार को शाम में फोन किया कि जल्दी आइये आपकी पुत्री नहीं रही.
मायके वाले लौंवा पहुंचे तो देखा कि अनीसा का शव बिछावन पर पड़ा हुआ है और परिजन फरार है. शव देखते ही मायके वाले दहाड़ मारकर रोने लगे. इस संबंध में थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि प्रथमदृष्टया आत्महत्या का मामला लगता है. शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी. समाचार प्रेषण तक पीड़ितों के द्वारा थाने में आवेदन नहीं दिया गया था.
Saran News in Hindi : click here