Chapra News : गेहूं की फसल बर्बाद कर रहीं नीलगाय, किसान परेशान
Chapra News : सोनपुर प्रखंड के हरदिया चवर में किसानों की गेहूं की फसल पर नीलगायों के झुंड का आतंक बढ़ता जा रहा है.
नयागांव. सोनपुर प्रखंड के हरदिया चवर में किसानों की गेहूं की फसल पर नीलगायों के झुंड का आतंक बढ़ता जा रहा है. किसानों का कहना है कि पानी की निकासी में विलंब के कारण पहले ही गेहूं की देर से बुआई की थी. जिससे फसल की बढ़वार में बाधा आयी. अब एक दर्जन से अधिक नीलगाय खेतों में घुसकर फसल चरा रही हैं और दौड़ने से भी फसल बर्बाद हो रही है. किसान दिन-रात खेतों की रखवाली करने को मजबूर हैं. लेकिन नीलगायों के झुंड के आगे उनकी मेहनत बेकार साबित हो रही है. गोपालपुर पंचायत के किसान विनय कुमार सिंह ने कहा, हमने बहुत मेहनत और लागत लगाकर गेहूं की फसल तैयार की थी. लेकिन नीलगायों ने इसे चौपट कर दिया. सरकार को जल्द से जल्द समाधान निकालना चाहिये. किसान प्रकाश राम ने अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अगर यही हाल रहा तो किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा. प्रशासन को नीलगायों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाना चाहिये. चंदन सिंह ने कहा कि नीलगाय को पकड़ने के लिए अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. अगर जल्द ही कोई समाधान नहीं निकला, तो हमारी मेहनत बेकार चली जायेगी. सतीश सिंह ने भी सरकार से अपील करते हुए कहा कि नीलगायों की संख्या लगातार बढ़ रही है. सरकार को इस समस्या का स्थायी समाधान निकालना चाहिये. प्रशासन की ओर से अब तक कोई पहल नहीं किसानों के अनुसार प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई. यदि जल्द ही नीलगायों को नियंत्रित नहीं किया गया, तो उनकी पूरी मेहनत पर पानी फिर जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है