छपरा. बरसात नजदीक है. ऐसे में नगर निगम द्वारा शहरी क्षेत्र में छोटे-बड़े नालों की उड़ाही करायी जा रही है. लेकिन जिन जगहों पर नालों पर अतिक्रमण है. वहां उड़ाही कराने में समस्या आ रही है. खासकर खनुआ नाले के कई हिस्सों में अतिक्रमण के कारण यहां उड़ाही कर जल निकासी करा पाना संभव प्रतीत नहीं हो पा रहा है. खनुआ के कुछ हिस्से ऐसे भी हैं. जहां पर दुकानदारों द्वारा स्थायी निर्माण भी कर लिया गया है. कुछ जगहों पर तो नाल पूरी तरह से बंद है और अब इसके आसपास दुकान बन गयी है. सांढा से होकर हेमनगर होते हुए ग्रामीण इलाकों के चंवर में जा रहे खनुआ के सभी कनेक्शन पूरी तरह बंद है. हेमनगर, सांढा पंचायत भवन आदि क्षेत्रों से गुजर रहे नाले के कई हिस्सों पर ऊंचे-ऊंचे मकान बन गये हैं. वहीं शहरी क्षेत्र में भी मौना, सरकारी बाजार, साधनापुरी आदि इलाकों में नालों की उड़ाही अतिक्रमण के कारण संभव नहीं हो पा रही है. साधनापुरी से जगदम कॉलेज होते हुए भी खनुआ का कुछ हिस्सा ग्रामीण इलाकों के चंवर से जुड़ा हुआ है. लेकिन यहां अतिक्रमण के कारण नाला बंद होने के कगार पर है. लोगों ने कहा सिर्फ छोटे नालों को साफ करने से नहीं होगा समाधान दहियावां निवासी चुन्नू विश्वकर्मा ने बताया कि शहर के लगभग सभी नाले मुख्य खनुआ नाले से जुड़े हुए हैं. इस समय नगर निगम का फोकस सिर्फ छोटे नालों की उड़ाही पर लगा हुआ है. लेकिन जब तक खनुआ के कई हिस्सों में उड़ाही नहीं होगी. तब तक छोटे नालों का पानी खनुआ में नहीं गिरेगा. ऐसे में समस्या जज की तस बनी रहेगी. सरकारी बाजार के दीपक कुमार, विनीत प्रसाद आदि ने बताया कि सरकारी बाजार के आसपास के सभी मुहल्ले के छोटे नालों का कनेक्शन खनुआ से जुड़ा हुआ है. लेकिन कई जगहों पर अतिक्रमण के कारण अब छोटे नालों का पानी खनुआ में नहीं जाता है. खनुआ नाला भी साफ नहीं है. ऐसे में यदि बरसात होती है. तो पूरे मुहल्ले में जल जमाव की स्थिति बनी रहेगी. सरकारी बाजार व नेहरू चौक में ओवरफ्लो हो रहा नाला बरसात से पहले ही शहर के प्रमुख सरकारी बाजार में नाला ओवरफ्लो हो रहा है. यहां सब्जी बाजार व कपड़ा मंडी के ठीक बीचो-बीच तीन कोनिया मोड़ पर नाले का पूरा पानी सड़क पर आ रहा है. जिससे आनेजाने वाले लोगों समेत दुकानदारों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं महीनों से यहां पानी जमा हो जाने से अब पानी सड़कर दुर्गंध भी दे रहा है. जिससे आसपास के लोगों का रहना भी मुश्किल हो रहा है. इसके अलावा शहर के नेहरू चौक के पास भी बरसात से पहले ही नाले का पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर बह रहा है. जिसे राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है. रिहायशी इलाकों के 100 से अधिक नाले भी बंद शहर के दहियांवा, बुटनबाड़ी, मौना, नयी बाजार, सलेमपुर, योगिनियां कोठी, दहियावां, महमूद चौक, मुबारक लेन, पोस्टल कॉलोनी, गुदरी, दौलतगंज आदि क्षेत्र में 100 से अधिक ऐसे नाल हैं. जो पूरी तरह बंद हो चुके हैं. सालों से इन नालों की उड़ाही का कोई प्रयास नहीं किया गया है. वहीं कुछ जगहों पर नये नाले का निर्माण जरूर कराया गया है. लेकिन छोटे-छोटे मुहल्लों से निकलने वाले पानी का कनेक्शन नवनिर्मित नालों से नहीं हो सका है. जिस कारण अभी भी गली मुहल्ले में सड़क पर ही पानी गिरता है. क्या कहते हैं नगर आयुक्त इस समय अभियान चलाकर शहर के सभी नालों की उड़ाही करायी जा रही है. जिन जगहों पर अतिक्रमण है. वहां से अतिक्रमण हटाकर नाला को पूरी तरह साफ कराया जायेगा. अतिक्रमण वाले इलाकों को चिन्हित कर लिया गया है. बरसात से पहले सभी नाले साफ हो जायेंगे. इस बार जलजमाव की समस्या नहीं होगी. सुमीत कुमार, नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है