कार्यालय खुले पर आमजनों की नहीं दिखी आवाजाही
छपरा (सदर) : सरकार द्वारा जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड स्तर के विभिन्न सरकारी कार्यालयों को खोलने के निर्देश के बाद सोमवार को विभिन्न सरकारी कार्यालयों कर्मचारियों व पदाधिकारियों की चहल-पहल दिखी. वहीं डीएम विभागों के पदाधिकारी व कर्मी जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में निर्माण कार्यों में तेजी लाने को लेकर रणनीति बनाते रहे. परंतु, […]
छपरा (सदर) : सरकार द्वारा जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड स्तर के विभिन्न सरकारी कार्यालयों को खोलने के निर्देश के बाद सोमवार को विभिन्न सरकारी कार्यालयों कर्मचारियों व पदाधिकारियों की चहल-पहल दिखी. वहीं डीएम विभागों के पदाधिकारी व कर्मी जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में निर्माण कार्यों में तेजी लाने को लेकर रणनीति बनाते रहे. परंतु, कार्यालयों में आम जनों की आवाजाही नहीं के बराबर रही.
सदर एसडीओ कार्यालय में जहां जनवितरण के रशन कार्ड आदि को लेकर दो से तीन दर्जन महिलाएं पहुंची दिखी, वहीं एडीएम कार्यालय में वाहन पास बनाने के लिए दर्जन भर लोग अपनी कागजात के साथ पहुंचे दिखे. जिन्हें एडीएम कार्यालय के द्वारा आवश्यक प्रक्रिया अपनाने, कागज निर्गत करने आदि कार्यों को निपटाने का कार्य किया जा रहा था. उधर डीआरडीए कार्यालय परिसर, डीटीओ कार्यालय, जिला पंचायत राज शाखा, जिला सहकारिता विभाग, लघु सिचाई विभाग, वाणिज्यकर विभाग, आइसीडीएस, खनन विभाग, जिला भूअर्जन कार्यालय, जिला परिवहन कार्यालय, भवन निर्माण विभाग आदि में पदाधिकारी व कर्मी पहुंचे. बिहार सरकार के कई कार्यालयों में बड़ी संख्या में कार्यालय नहीं पहुंच पाये.
कमोवेश यही स्थिति दर्जन भर पदाधिकारियों की भी रही जो लॉक डाउन की अवधि में जिला मुख्यालय से बाहर है. कार्यालयों में आम जनों की उपस्थिति नगण्य होने की मुख्य वजह सड़क मार्ग एवं रेल मार्ग के परिचालन पर पूरी तरह प्रतिबंध होना बताया जा रहा है. ऐसी स्थिति में आम जन चाहकर भी ग्रामीण क्षेत्रों से जिला मुख्यालय में नहीं आ पा रहे है.