Chhapra News : मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स, बैंक व निजी अस्पतालों में पार्किंग के इंतजाम नहीं, लगता है जाम
Chhapra News : बीते चार-पांच वर्षो में शहर में मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स, मार्ट, बैंक व निजी अस्पतालों की संख्या बढ़ी है.
छपरा. बीते चार-पांच वर्षो में शहर में मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स, मार्ट, बैंक व निजी अस्पतालों की संख्या बढ़ी है. शहर के विभिन्न इलाकों में ऊंची-ऊंची इमारतों में शोरूम, फ्रेंचाइजी, क्लीनिक व अन्य प्रतिष्ठान खोले जा रहे हैं. हालांकि अधिकतर भवनों के पास पार्किंग के कोई इंतजाम नहीं हैं. शहर के नगरपालिका चौक, डाकबंगला रोड, सलेमपुर रोड, मौना व गुदरी के इलाके में 20 से भी अधिक शॉपिंग मार्ट खोले गये हैं. इनमें से कुछ के पास तो स्थायी पार्किंग के इंतजाम हैं. लेकिन अधिकतर मार्ट बिना पार्किंग जोन बनाये ही संचालित किये जा रहे हैं. कई मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स व मार्ट द्वारा सड़क किनारे बने फुटपाथ पर भी कब्जा जमा लिया गया है. शहर के डाकबंगला रोड में बिजली विभाग के सामने बने एक शॉपिंग मार्ट ने सड़क पर बने फुटपाथ व नाले की स्लैब पर वाहन पार्किंग जोन बना दिया है. वहीं महमूद चौक के पास मानकों को नजरअंदाज कर एक निजी क्लीनिक बनाया गया है. वहीं इस क्लीनिक के पास भी कोई पार्किंग जोन नहीं है. ऐसे में बाजार के भीड़भाड़ वाले इलाकों के साथ रिहायशी मुहल्ले के लोग भी जाम की समस्या से अक्सर जूझते रहते हैं.
बैकों को भी करना होगा इंतजाम
शहर के नगरपालिका चौक, डाक बंगला रोड, मौना चौक, सलेमपुर, पंकज सिनेमा रोड, भगवान बाजार आदि इलाकों में 50 से भी अधिक सरकारी व प्राइवेट बैंकों के कार्यालय संचालित होते हैं. इनमें से कुछ बैंकों के पास अपना भवन है. वहीं कुछ किराये के भवन में चलते हैं. इन बैंकों में रोजाना हजारों की संख्या में उपभोक्ता पहुंचते हैं. जिनके पास अपनी वाहन को खड़ी करने की कोई जगह नहीं होती. ऐसे में सड़क किनारे ही वाहन खड़ी कर लोग बैंक व कार्यालयों में चले जाते हैं. जिससे यातायात के सुचारू संचालन में काफी कठिनाई होती है. शहर के पंकज सिनेमा रोड व थाना चौक से साहेबगंज के बीच स्थित बैंकों तथा व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के पास पार्किंग की व्यवस्था नदारद है.
पार्किंग जोन को देना होगा विस्तार
नगर निगम द्वारा अक्सर मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स व शॉपिंग मार्ट के संचालकों को पार्किंग की व्यवस्था दुरुस्त किये जाने के लिए नोटिस दिया जाता है. हालांकि छपरा नगर निगम क्षेत्र में इस समय एक भी व्यवस्थित पार्किंग जोन नहीं है. पूर्व में सलेमपुर चौक व नगरपालिका चौक के पास एक पार्किंग जोन बनाया गया था. लेकिन डबल डेकर निर्माण कार्य के कारण इन इलाकों के पार्किंग जोन फिलहाल बंद है. नगर निगम बोर्ड की बैठक में कुछ जगहों को चिन्हित कर वहां पार्किंग जोन बनाने का प्रस्ताव आया था. लेकिन आज तक उस प्रस्ताव पर कोई कार्य नहीं किया जा सका.क्या कहती हैं डिप्टी मेयर
मार्ट, निजी क्लीनिक, बैंक व अन्य प्रतिष्ठानों के संचालकों को भी पार्किंग की व्यवस्था करनी चाहिए. नगर निगम द्वारा भी कुछ जगहों चिन्हित किया गया है. जहां पार्किंग जोन बनाया जायेगा.रागिनी देवी, डिप्टी मेयर, छपरा नगर निगम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है