12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

chhapra news : दीपावली में शहर से प्रतिदिन निकलेगा 400 टन से अधिक कचरा, अब तक तैयारी नहींं

chhapra news : स्वच्छता के क्षेत्र में छपरा नगर निगम ने राज्य और देश में अभी तक बेहतर स्थान प्राप्त नहीं किया है. इसका सबसे बड़ा कारण है कि यहां किसी भी बड़े पर्व त्यौहार के पहले एडवांस योजना तैयार नहीं होती है.

छपरा. स्वच्छता के क्षेत्र में छपरा नगर निगम ने राज्य और देश में अभी तक बेहतर स्थान प्राप्त नहीं किया है. इसका सबसे बड़ा कारण है कि यहां किसी भी बड़े पर्व त्यौहार के पहले एडवांस योजना तैयार नहीं होती है. यदि पहले से ही मुकम्मल तैयारी हो तो अपना छपरा नगर निगम काफी हद तक स्वच्छता के मामले में बेहतर स्थान हासिल कर सकता है. लेकिन ऐसा नहीं दिख रहा क्योंकि संसाधनों और सुविधाओं की कमी का रोना रोया जाता है. पहले से ही समस्याओं से जूझ रहा छपरा नगर निगम क्षेत्र में दीपावली की सफाई का कचरा उठाने के लिए 50 अतिरिक्त गाड़ियों की जरूरत पड़ेगी. इधर पहले से ही 30 से अधिक कचरा वाहनों की कमी है.

शहर में प्रतिदिन कचरा निकलने की स्थिति :

नगर निगम की सफाई एजेंसी सूत्रों के अनुसार सामान्य दिनों में 270 से 300 मैट्रिक टन कचरा निकलता है. डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन के लिए 70 से अधिक कचरा गाड़ी घर-घर पहुँचती है. अनुमान लगाया गया है कि दीपावली की सफाई का दोगुना कचरा निकलेगा. इसके लिए अतिरिक्त कचरा गाड़ियां लगाने की योजना अभी से तैयार कर लेनी होगी. सफाई एजेंसी के अनुसार दीपावली के एक सप्ताह पहले से प्रतिदिन 400 से 450 सौ मेट्रिक टन कचरा निकलने का अनुमान है. वर्तमान में केवल 75-90 गाड़ियां ही काम कर रही हैं. सामान्य दिनों में 30 कचरा गाड़ियों की कमी होने के कारण कई क्षेत्रों का कचरा ही नहीं उठ पाता. ऐसे में दीपावली के सफाई का कचरा उठाने के लिए अतिरिक्त 50 कचरा गाड़ियों की जरूरत होगी.

एक से दो दिन में शुरू हो जायेगा सफाई का काम : दशहरे का त्योहार समाप्त हो चुका है. एक या दो दिन के भीतर लोग अपने घरों की सफाई का काम शुरू कर देंगे. ऐसे में शहर के सभी क्षेत्रों से अतिरिक्त कचरा निकलना शुरू हो जायेगा. ऐसे में कचरा गाड़ियां पूरा कचरा नहीं उठा पाएगी. लोगों को सड़क पर कचरा फेंकने के लिए मजबूर होना पड़ेगा. नागरिकों का कहना है कि नगर निगम को दीपावली की सफाई के कचरे को एकत्र करने के लिए अतिरिक्त कचरा गाड़ियों की व्यवस्था करनी चाहिए. दीपावली की सफाई के दौरान दोगुना कचरा निकलेगा. अतिरिक्त कचरे को एकत्रित करने के लिए नगर निगम को 50 अतिरिक्त कचरा गाड़ियों की जरूरत होगी. इसके लिए नगर निगम के अधिकारियों को अभी से रणनीति तैयार करनी चाहिए. हालांकि नगर आयुक्त और महापौर के अनुसार 1 से 2 दिन में आपात बैठक बुलाकर इसे लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिया जाएगा और शहर की सफाई जल्द से जल्द शुरू कर दी जायेगी.

एक नजर में शहर से निकलने वाले कचरे की स्थिति- छपरा नगर निगम में सामान्य दिनों में 270 से 300 टन कचरा निकलता है.

– शहर के बाजारों से सामान्य दिनों में औसत 50से 80 टन कचरा निकलता है.

– शहर में कचरे के परिवहन के लिए 150 कचरा गाड़ियों की जरूरत है.

– वर्तमान में शहर में केवल 80-90 कचरा गाड़ियाँ ही काम कर रही हैं.

– पर्व को लेकर शहर में 50 अतिरिक्त कचरा गाड़ियों की जरूरत.क्या कहते हैं पदाधिकारीदीपावली को लेकर हमारी दोगुनी तैयारी है. जरूरत पड़ेगी तो मानव संसाधन और सफाई संसाधन बढ़ाए जाएंगे. दशहरा से बेहतर साफ सफाई होगी. अतुल श्रेष्ठ, मैनेजिंग डायरेक्टर, सफाई एजेंसी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें