अब मढ़ौरा व्यवहार न्यायालय में होगी दीवानी मुकदमों की सुनवाई
अनुमंडल व्यवहार न्यायालय का उद्घाटन मुख्य अतिथि पटना हाइकोर्ट के न्यायमूर्ति अनिल कुमार सिन्हा, निरीक्षी न्यायाधीश न्यायमूर्ति पार्थ सारथी ने जिला व सत्र न्यायाधीश पुनित कुमार गर्ग, डीएम अमन समीर, एसपी डॉ कुमार आशीष की मौजूदगी में फीता काटकर किया.
मढौरा . अनुमंडल व्यवहार न्यायालय का उद्घाटन मुख्य अतिथि पटना हाइकोर्ट के न्यायमूर्ति अनिल कुमार सिन्हा, निरीक्षी न्यायाधीश न्यायमूर्ति पार्थ सारथी ने जिला व सत्र न्यायाधीश पुनित कुमार गर्ग, डीएम अमन समीर, एसपी डॉ कुमार आशीष की मौजूदगी में फीता काटकर किया. उद्घाटन को लेकर अनुमंडल कार्यालय परिसर में उत्साह का माहौल रहा. सुरक्षा का इंतजाम व विधि व्यवस्था लेकर पुलिस बल जगह-जगह पर मौजूद थी. उद्घाटन के लिए पहुंचे मुख्य व विशिष्ट अतिथि न्यायमूर्ति का अनुमंडल प्रशासन की तरफ से पुष्प गुच्छ व अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया. पुलिस के द्वारा मुख्य अतिथि को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. अनुमंडल कार्यालय परिसर में व्यवहार न्यायालय भवन के पास आयोजित उद्घाटन समारोह में जिला जज एवं उनके समस्त न्याययिक पदाधिकारी व अधिवक्तागण व गणमान्य लोग उपस्थित थे. अनुमंडल व्यवहार न्यायालय के संचालन के लिए दो न्यायाधीश की प्रतिनियुक्ति की गयी है. न्यायालय कार्य के संचालन के लिए अवर न्यायाधीश के रूप में प्रदीप चंद्र और मुंसिफ न्यायालय के रूप में बादल कुमार गुप्ता को पदस्थापित किया गया है. व्यवहार न्यायालय के उद्घाटन के बाद अनुमंडल के सभी छह प्रखंड के दीवानी मुकदमों की सुनवाई शुरु हो जायेगी. छपरा व्यवहार न्यायालय के स्थापना के 125वें वर्ष पर मढ़ौरा अनुमंडल व्यवहार न्यायालय का उद्घाटन किया गया है. मढ़ौरा में व्यवहार न्यायालय के संचालन के लिए छपरा जिला व सत्र न्यायाधीश पुनित कुमार गर्ग का लगातार प्रयास बना हुआ था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है