18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

saran news. ओपीडी में रजिस्ट्रेशन कराना हुआ आसान, अब स्कैन करते ही कटेगी पर्ची

नयी व्यवस्था से मरीजों को तत्काल मिल जायेगा रजिस्ट्रेशन स्लीप, पहले घंटों कतार में रहना पड़ता था खड़ा

छपरा

. सदर अस्पताल के ओपीडी विभाग में अब मरीजों को घंटों कतार में खड़ा नहीं रहना पड़ेगा. लगातार प्रभात खबर में मरीजों की परेशानी की खबर छपने के बाद अस्पताल प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए तीन काउंटर पर स्कैनिंग व शेयर की व्यवस्था नये सिरे से शुरू की है, जिसमें मरीज को एक ही कतार में खड़े होकर निबंधन कराने के बाद पास में ही दूसरे डाटा ऑपरेटर के द्वारा तत्काल पर्ची मुहैया करायी जायेगी. इसके बाद में बड़े ही आसानी से मरीज विभाग में जाकर अपना इलाज करा सकेंगे.

सदर अस्पताल के प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद ने स्वयं सभी व्यवस्थाओं की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि मरीजों को आये दिन ऑनलाइन पर्ची काटने के लिए घंटों कतार में खड़ा रहना पड़ता है. जिसके मद्देनजर एक ही काउंटर पर स्कैनिंग व पर्ची देने का काम शुरू किया गया है. जानकारी के अनुसार ओपीडी विभाग में आये दिन मरीजों को ऑनलाइन निबंधन कराने में काफी परेशानी होती थी. सिर्फ एक काउंटर पर स्कैनिंग की व्यवस्था थी. तो वहीं दूसरे काउंटर पर दोबारा लाइन में लगकर पर्ची लेना पड़ता था. कई बार तो मरीजों के निबंधन में इतना समय लगता था की विभाग में पहुंचते-पहुंचते चिकित्सक अपने विभाग से निकल जाते थे.

पहले काफी भीड़ होने पर ही खुलता था तीसरा काउंटर

ओपीडी विभाग में पहले जहां दो ही काउंटर चालू अवस्था में थे. तीसरा काउंटर मरीजों की भीड़ को देखते हुए खोला जाता था, लेकिन बुधवार से सभी व्यवस्थाओं को बदल दिया गया है. निबंधन के लिए तीन काउंटर पर स्कैनिंग व शेयर की व्यवस्था कर दी गयी है. जिससे अब दूर-दराज से आने वाले मरीजों को काफी सहूलियत होंगी. पहले दूर दराज से आने वाले मरीजों को पूरे दिन इलाज करने में लग जाता था. इस निर्णय से मरीजों में भी काफी खुशी देखी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें