Saran News : सारण के प्रारंभिक स्कूलों में अब 18 जनवरी तक पढ़ाई बंद

जिलाधिकारी ने कड़ाके की ठंड को ध्यान में रखते हुए सभी सरकारी और गैर सरकारी प्रारंभिक स्कूलों में अब 18 जनवरी तक पठन-पाटन ठप रखने का आदेश दिया है. वर्ग नौ से ऊपर की कक्षाओं में 10:00 बजे सुबह से 3:30 बजे अपराह्न तक पढ़ाई होगी. जिलाधिकारी अमन समीर ने इस संबंध में पत्र जारी करते हुए सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को आदेश का पालन करने को कहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 10:38 PM
an image

छपरा. जिलाधिकारी ने कड़ाके की ठंड को ध्यान में रखते हुए सभी सरकारी और गैर सरकारी प्रारंभिक स्कूलों में अब 18 जनवरी तक पठन-पाटन ठप रखने का आदेश दिया है. वर्ग नौ से ऊपर की कक्षाओं में 10:00 बजे सुबह से 3:30 बजे अपराह्न तक पढ़ाई होगी. जिलाधिकारी अमन समीर ने इस संबंध में पत्र जारी करते हुए सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को आदेश का पालन करने को कहा है. वहीं, आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को केवल गरमागरम भोजन कराकर छुट्टी कर देनी है. आंगनबाड़ी केंद्र 12:00 बजे से 2:00 बजे तक खुले रखने का आदेश दिया गया है. इस अवधि में बच्चों का अध्यापन बंद रहेगा. केवल उन्हें भोजन उपलब्ध कराया जायेगा. किसी भी स्तर से लापरवाही होगी, तो संबंधित आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका पर कार्रवाई होगी. क्षेत्र की पर्यवेक्षिका और सीडीपीओ भी कार्रवाई के दायरे में आयेंगी.

आंगनबाड़ी गयी तीन साल की बच्ची की ठंड से मौत

मशरक. थाना क्षेत्र के कोरराव गांव की एक बच्ची की मौत ठंड लगने से हो गयी. मृतका राजू नट की पुत्री रागनी कुमारी बतायी गयी है. वह आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 97 की छात्रा थी. घटना के बाद परिजन आंगनबाड़ी केंद्र पर हंगामा करने लगे. परिजनों का कहना था कि उक्त बच्ची मंगलवार को आंगनबाड़ी केंद्र से घर आयी तो उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और रात में मौत हो गयी. चिकित्सक के मुताबिक ठंड लगने के कारण उसकी मौत हो गयी. इस मामले मे आंगनबाड़ी सेविका मीना कुमारी ने बताया कि विभाग के निर्देश पर एलएस की मौजूदगी में मंगलवार को अनुश्रवण समिति की बैठक करनी थी. इसको लेकर उक्त बच्ची अपनी दादा के साथ आयी थी. ठंड को लेकर केंद्र पर बच्चों की संख्या कम थी. इस मामले में सीडीपीओ श्वेता कुमारी ने कहा कि घटना की सूचना मिली है. सेविका से जानकारी ली जा रही है.

कोल्ड डे की आफत झेल रहे लोग

छपरा. बीते दो दिनों से ठंड बढ़ गयी है. धूप के दर्शन नहीं हो रहे हैं. लोग कोल्ड डे की आफत झेल रहे हैं. कड़ाके की ठंड ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान 20 डिग्री तक रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. कुछ क्षेत्रों में सुबह नौ बजे तक कोहरा छाया रहा. ऐसे में सड़कों पर वाहनों के परिचालन में काफी परेशानी हुई. ग्रामीण क्षेत्रों से शहर आने वाले वाहनों की संख्या कम रही. हालांकि बनियापुर, मांझी व मशरक रूट से कुछ यात्री बसें सुबह 10 बजे साढ़ा व सरकारी बस स्टैंड पहुंचीं, लेकिन इनमें यात्रियों की संख्या काफी कम रही. पटना की पहली बस अपने निर्धारित समय से दो घंटे विलंब से खुली. सुबह करीब 10:30 में भगवान बाजार स्टेशन के बाहर बगल के दरोगा राय चौक पर कुछ महिला यात्री सड़क किनारे ठिठुरते हुए वाहन का इंतजार करते नजर आये. छपरा से पटना, आरा, सीवान, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर जाने वाली यात्री बसों में भी 60 फीसदी तक यात्री कम हो गये हैं.

सदर अस्पताल के ओपीडी में मरीज बढ़े

सदर अस्पताल के ओपीडी में बीते एक सप्ताह में मरीजों की संख्या में 30 फीसदी तक की वृद्धि हुई है. वहीं इमरजेंसी वार्ड में सामान्य दिनों की अपेक्षा हाल के दिनों में मरीज बढ़े हैं. बुधवार को सदर अस्पताल के ओपीडी में 556 मरीजों ने रजिस्ट्रेशन कराया. वहीं 150 से अधिक पुराने मरीजों को देखा गया, जबकि इमरजेंसी में भी दोपहर तीन बजे तक करीब 24 मरीजों का इलाज हुआ. इनमें से 20 से अधिक मरीजों को एडमिट कर लिया गया. ठंड के कारण सर्दी, खांसी ब्रोंकाइटिस, कोल डायरिया के मरीज बढ़े हैं. जिले में हार्ट अटैक व ब्रेन हेमरेज के भी मामले बढ़ गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version