24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हीट स्ट्रोक के मरीजों की संख्या बढ़ी

सुबह से ही निकल जा रही कड़ी धूप, लोग पड़ रहे बीमार. कमजोरी, डिहाइड्रेशन, चक्कर की शिकायत अधिक

छपरा. इस समय सुबह सात बजे से ही कड़ी धूप निकल जा रही है. गर्मी का असर बढ़ गया है. तापमान में भी हर दिन इजाफा हो रहा है. सोमवार का अधिकतम तापमान 40 डिग्री रिकार्ड किया गया. आने वाले दिनों में तापमान में और अधिक बढ़ोतरी होने की संभावना जतायी जा रही है. कड़ी धूप के बीच घर से बाहर निकल रहे लोग हीट स्ट्रोक की चपेट में आ रहे हैं. सर दर्द, चक्कर आना, कमजोरी, डिहाइड्रेशन जैसी शिकायतें मिल रही हैं. वहीं वायरल से भी लोग पीड़ित हो रहे हैं. सर्दी, खांसी, बुखार के मरीजों में भी विगत कुछ दिनों से बढ़ोतरी देखी जा रही है. सदर अस्पताल के ओपीडी में पिछले तीन-चार दिनों में 30 से 40 फीसदी मरीजों का इजाफा हुआ है. इमरजेंसी वार्ड में भी हर दिन हीट स्ट्रोक की चपेट में आये मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं. इमरजेंसी वार्ड के एक कमरे को हीट वेव वार्ड के रूप में तब्दील किया गया है. यहां कुल 10 बेड लगाये गये हैं. हर दिन तीन से चार मरीज यहां एडमिट हो रहे हैं. उधर ओपीडी में भी सुबह आठ बजे से ही रजिस्ट्रेशन काउंटर पर लंबी कतार लगनी शुरू हो जा रही है. सोमवार को भी पहले शिफ्ट में 364 मरीजों ने इलाज के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया. जिसमें से अधिकतर मरीज धूप व गर्मी से बीमार होकर इलाज के लिए पहुंचे थे. चाइल्ड वार्ड में भी बीमार होकर आने वाले बच्चों की संख्या बढ़ गयी है. मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अस्पताल प्रशासन भी अलर्ट मोड में है. सभी चिकित्सकों को निर्धारित समय पर ओपीडी व इमरजेंसी विभाग में ड्यूटी पर तैनात रहने का निर्देश दिया गया है. शाम पांच बजे के बाद ही बाजारों में दिख रही चहल-पहल : गर्मी व धूप का असर बढ़ते ही शहर के बाजारों में भी कारोबार प्रभावित होता दिख रहा है. सुबह सात बजे तक शहर के थोक सब्जी व फल मंडियों में ग्रामीण क्षेत्र से कुछ खरीदार पहुंच रहे हैं. लेकिन सात बजे के बाद धूप निकलते ही सभी प्रमुख बाजारों व मंडियों में सन्नाटा पसर जा रहा है. शहर की सड़कें भी दिन भर वीरान नजर आ रही हैं. शहर के सरकारी बाजार में शाम छह बजे के बाद लोग सब्जी व फल की खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं. विभिन्न सरकारी कार्यालय, बैंक व अन्य जगहों पर जरूरी काम से आये लोग दिन भर चिलचिलाती धूप के बीच ही अपना काम निबटा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें