नवरात्र में ओडिशा के सूर्य मंदिर का छपरा में होगा दर्शन
आप यदि इस नवरात्र में ओडिशा के सूर्य मंदिर का दर्शन करना चाहते हैं तो नेहरू चौक जरूर आए. यहां शानदार 50 फीट ऊंचा सूर्य मंदिर का प्रतिरूप पंडाल का निर्माण हो रहा है.
छपरा.
आप यदि इस नवरात्र में ओडिशा के सूर्य मंदिर का दर्शन करना चाहते हैं तो नेहरू चौक जरूर आए. यहां शानदार 50 फीट ऊंचा सूर्य मंदिर का प्रतिरूप पंडाल का निर्माण हो रहा है. इसी में मां दुर्गा बिराजेंगी. मंगलवार को प्रभात खबर की टीम नगर निगम क्षेत्र के नेहरू चौक पर पहुंची. पूजा समिति के सदस्यों से टीम ने बात की और स्थानीय लोगों से भी यहां बन रहे पूजा पंडाल को लेकर चर्चा की. लोगों ने खुशी जताते हुए कहा कि इस बार यहां उड़ीसा के सूर्य मंदिर का निर्माण हो रहा है. आधुनिक रोशनी के बीच सूर्य मंदिर की रोशनी पंडाल की खूबसूरती को चार गुना कर देगी.पूजा समिति के लोग कुछ नया करने के मूड में
नेहरू चौक पूजा समिति के सदस्य इस बार भी कुछ नया करने के मूड में है. समिति के सदस्यों ने बताया कि यह पूजा समिति 44 साल पुराना है. यहां मां दुर्गा के विशाल प्रतिमा स्थापित होती है. सदस्यों ने बताया कि इस नवरात्र में उड़ीसा के सूर्य मंदिर का प्रतिरूप पंडाल का निर्माण हो रहा है. इस पंडाल को बनाने के लिए कोलकाता के कारीगर बूलाए गए हैं. पंडाल निर्माता और कारीगर ज्योति दादा 3 दिनों में इसे तैयार कर देंगे. उनके साथ 20 लोगों की टीम है जो की पूरी तैयारी में लगी हुई है. सप्तमी के दिन यह पंडाल काफी आकर्षक दिखेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है