13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद में वृद्ध की पीट-पीट कर हत्या

बनियापुर : जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में वृद्ध की हत्या पड़ोसियों ने पीट-पीट कर दी. मामला बनियापुर थाना क्षेत्र के बेरूई उत्तर टोला गांव की है. घटना में अवकाश प्राप्त आर्मी जवान सहित आधा दर्जन लोग जख्मी भी हुए हैं. मृतक 60 वर्षीय जगत सिंह बताये जाते है. गंभीर रूप से जख्मी राजकली […]

बनियापुर : जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में वृद्ध की हत्या पड़ोसियों ने पीट-पीट कर दी. मामला बनियापुर थाना क्षेत्र के बेरूई उत्तर टोला गांव की है. घटना में अवकाश प्राप्त आर्मी जवान सहित आधा दर्जन लोग जख्मी भी हुए हैं. मृतक 60 वर्षीय जगत सिंह बताये जाते है. गंभीर रूप से जख्मी राजकली देवी की गंभीर स्थिति को देखते हुए छपरा रेफर कर दिया गया है. वहीं मृतक का पुत्र गुड्डू सिंह, रूबी देवी, राजन सिंह, अनिता कुमारी और रामनारायण सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है. मृतक का पुत्र गुड्डू सिंह ने बताया है कि जमीन को लेकर पट्टीदारों से उनका पूर्व से विवाद चल रहा था. इसकी शिकायत सीओ व वरीय अधिकारियों से भी की गयी थी.

शनिवार की सुबह आधा दर्जन पट्टीदारों ने गाली-गलौज शुरू कर दी. इसके बाद विवाद तूल पकड़ने लगा. स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद मामले को शांत करा लिया गया. लेकिन कुछ देर बाद पुनः दोनों पक्ष आमने सामने हो गये. इस बीच दूसरे पक्ष के लोगो ने ईंट पत्थर और लाठी डंडे का प्रहार कर दिया. लाठी डंडे की प्रहार से वृद्ध गंभीर रूप से चोटिल होकर भूमि पर गिर गया. परिजन आनन-फानन में उसे रेफरल अस्पताल बनियापुर लाये. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि वृद्ध के सीने पर गहरे जख्म के निशान है. निशान देखकर सीने पर गंभीर चोट आने की बात बतायी जा रही है. इधर, घटना के बाद सभी पट्टीदार गांव छोड़ कर फरार बताये जाते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें