मकेर
. थाना क्षेत्र के डीही गांव से दुर्गा प्रमिता विसर्जन कर ट्रैक्टर से गंडक बांध के रास्ते घर लौटने के दौरान ट्रैक्टर पलटने से एक युवक की मौत हो गयी. जबकि आठ युवक घायल हो गये. मृतक युवक डीही गांव के बच्चू राय का 24 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार बताया जाता है. जबकि घायलों मंा अजय कुमार, अमर कुमार, मुन्ना राय, पंकज कुमार, राहुल कुमार, अमरजीत कुमार, भूपेंद्र राय शामिल है. वही इस घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि शनिवार की शाम डीही में स्थापित दुर्गा माता की प्रतिमा का विसर्जन के लिए सभी लोग गंडक नदी के रेवाघट गया थे. इसके बाद विसर्जन कर लौटने के दौरान माधवाल गंडक नदी बांध पर चालक ने नियंत्रण खो दिया और ट्रैक्टर बांध से दस फुट पलट गया. जिसपर सवार दर्जनों लोग घायल हो गये. वहीं इस घटना के संबंध में घायलों ने बताया कि चालक द्वारा ट्रैक्टर को काफी तेजी और अनियंत्रित गति से चलाया जा रहा था. काफी मना करने के बाद भी वह बाज नहीं आया. जिससे दुर्घटना हो गयी. वहीं घटना के उपरांत सभी घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक द्वारा उपचार कर बेहतर इलाज के लिए छपरा रेफर कर दिया गया. जिसमें एक युवक की मौत हो गयी. वहीं घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रवि रंजन कुमार ने पुलिस बल के साथ पहुंच घटना की जानकारी ली और क्षतिग्रस्त ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया गया. पुलिस आगे की करवाई में जुटी है. मौत की खबर मिलते ही पिता बच्चू राय, माता आशा देवी, बड़े भाई संजीत राय की चीख पुकार से महौल गमहिम हो गया. मृतक युवक दो भाई में छोटा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है