21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhapra News : कार व पिकअप में हुई टक्कर से एक की मौत, चार घायल

Chhapra News : थाना क्षेत्र में छपरा-सीवान नेशनल हाइवे 531 पर आमडाढ़ी गांव के समीप रेलवे ओवरब्रिज पर तेज रफ्तार कार व मालवाहक पिकअप के बीच हुई सीधी टक्कर में पांच लोग घायल हो गए.

एकमा. थाना क्षेत्र में छपरा-सीवान नेशनल हाइवे 531 पर आमडाढ़ी गांव के समीप रेलवे ओवरब्रिज पर तेज रफ्तार कार व मालवाहक पिकअप के बीच हुई सीधी टक्कर में पांच लोग घायल हो गए. दुर्घटना की जानकारी पाकर तत्काल पुलिस निरीक्षक सह एकमा थानाध्यक्ष उदय कुमार के निर्देश पर पुलिस अवर निरीक्षक उमाचंद शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. उन्होंने आसपास के लोगों के सहयोग से कार में फंस कर गंभीर रूप से घायल एक युवक को तत्काल कार से बाहर निकाल कर उपचार के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. उपचार के दौरान सदर अस्पताल में चिकित्सकों युवक को मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान मशरक थाना क्षेत्र के गोपालवाड़ी गांव निवासी तेज नारायण सिंह के पुत्र संजय सिंह (35) के रूप में की गई है. जबकि दोनों वाहनों में सवार अन्य चार घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार हेतु लाया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा हेतु सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया. घायलों में मशरक मठिया गांव के शेषनाथ सिंह के पुत्र कुंदन कुमार, बक्सर थाने के रघुनाथपुर निवासी रामधन यादव के पुत्र हरिद्वार यादव, वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासीगण जगदेव राय के पुत्र अरविंद राय व मिर्जापुर गांव निवासी जवाहर राय के पुत्र महेश कुमार शामिल हैं. जिनका उपचार सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. दुर्घटना स्थल से एकमा थाने की पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है. मामले में पुलिस वैधानिक कार्रवाई में जुट गई है. बताया जाता है कि छपरा-सिवान मुख्य मार्ग एनएच 531 पर आमडाढ़ी गांव के समीप रेलवेओवर ब्रिज पर गुरुवार को अपराह्न में सिवान की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार व सिवान से छपरा की तरफ आ रहे मालवाहक पिक-अप वाहन के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई. जिसके बाद सड़क दुर्घटना की यह वारदात हुई. उधर सदर अस्पताल में उपचार के दौरान मशरक के प्रमुख व्यवसायी संजय सिंह की मौत के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. उधर मृतक संजय सिंह का शव उनके पैतृक गांव मशरक थाना क्षेत्र के गोपाल वाड़ी पहुंचने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. बताया जाता है कि संजय सिंह मशरक बाजार के हंसमुख व मिलनसार स्वभाव के युवा व्यवसायी थे. वह अपने पीछे पत्नी सहित एक पुत्र व एक पुत्री को छोड़ गए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें