Chhapra News : सड़क दुर्घटना में एक की मौत, तीन घायल

Chhapra News : मंगलवार को परसा-बनकेरवा मुख्य पथ पर सतुआरा के पास दो बाइकों के आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी. वहीं तीन लोग घायल हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | October 22, 2024 9:50 PM

परसा

. मंगलवार को परसा-बनकेरवा मुख्य पथ पर सतुआरा के पास दो बाइकों के आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी. वहीं तीन लोग घायल हो गये. घायलों को गंभीर हालत में इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर किया गया है. दुर्घटना की सूचना मिलते ही परसा थाना के 112 डायल गाड़ी के पदाधिकारी विनोद कुमार शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को तुरंत परसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने लालापुर निवासी स्वर्गीय राम ईश्वर महतो के पुत्र मदन महतो को मृत घोषित कर दिया. वहीं प्राथमिक उपचार के बाद दरियापुर थाना क्षेत्र के सराय साहो बिचला टोला निवासी जगलाल राय का पुत्र अरुण कुमार, बिगन महतो का पुत्र शैलेन्द्र कुमार व लालापुर निवासी रामनरेश चौबे का पुत्र संजय चौबे की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें पटना स्थित पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.

मृतक के परिजनों में शोक का माहौल : मदन महतो, जो प्लंबर का काम करते थे. वे रोजाना की तरह मंगलवार सुबह भी घर से बनकेरवा की ओर काम के सिलसिले में निकले थे. लेकिन रास्ते में यह दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया. उनकी पत्नी पुष्पा देवी और पुत्र धर्मेंद्र महतो, राजू कुमार, सचिन कुमार,सतीश कुमार पुत्री पूनम देवी व छोटी कुमारी की रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलते ही दरियापुर पुलिस ने परसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर घटना से जुड़ी जानकारी ली. पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version