दिघवारा. छपरा हाजीपुर निर्माणाधीन फोरलेन सड़क पर दिघवारा थाना क्षेत्र के यदुनंदन कॉलेज के समीप एक सड़क दुर्घटना में दो बाईकों की आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी. जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक की पहचान दिघवारा थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव निवासी रामचंद्र शर्मा के 26 वर्षीय पुत्र व नगर पंचायत के वार्ड 5 की वार्ड पार्षद सपना देवी के देवर रंजन शर्मा के रूप में हुई है. वहीं घायल युवक इसी थाना क्षेत्र के आमी चौहानीपट्टी निवासी तारभगत का पुत्र सुजीत कुमार और इसी गांव के अरविंद कुमार गुप्ता का पुत्र हनी कुमार बताया जाता है. दोनों घायलों का इलाज चल रहा है जहां उसकी स्थिति चिंतनीय बतायी जाती है. घटना में शामिल बुलेट व होंडा बाईक क्षतिग्रस्त हो गया है जो घटनास्थल पर पड़ा था. मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर प्रखंड मुख्यालय से कुछ दूरी पूरब में दोनों बाईकों की आमने सामने की टक्कर हो गयी. बाद में घायलों को इलाज के लिए सीएचसी दिघवारा पहुंचाया गया जहां घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद सबों को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. उधर रंजन की मौत की खबर जैसे ही उसके घर सैदपुर पहुंची वैसे ही परिजनों में शोक की लहर फैल गई और परिजनों का रोते रोते बुरा हाल था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है