Chhapra News : दो दिन में एक लाख घनफुट अवैध बालू जब्त, 26 अभियुक्तों पर प्राथमिकी की गयी दर्ज

Chhapra News : जिले में बालू के अवैध परिवहन व भंडारण के खिलाफ जिला प्रशासन पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चला कर लगातार कार्रवाई की जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 9:49 PM

छपरा

. जिले में बालू के अवैध परिवहन व भंडारण के खिलाफ जिला प्रशासन पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चला कर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में 14 व 15 दिसंबर को डीएम अमन समीर व एसपी डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर डोरीगंज थाना क्षेत्र में बालू के अवैध परिवहन, भंडारण व ओवरलोडिंग के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया. विशेष अभियान में एक लोडर ट्रैक्टर वाहन को जब्त किया गया. डोरीगंज थाना में 26 अभियुक्तों के विरूद्ध कांड दर्ज किया गया. इस दौरान एक लाख घनफीट अवैध बालू जब्त किया गया. प्रशासन और पुलिस की कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मचा रहा. एसपी ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा. खासकर डोरीगंज व आसपास के इलाकों में पुलिस सूचना के आधार पर कार्रवाई में जुटी हुई है. वहीं जिले के सभी सीमावर्ती थाना क्षेत्र में भी पुलिस को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है. रात्रि गश्ती भी बढ़ा दी गयी है. कुछ इलाकों से बालू लदे ट्रकों के अवैध रूप से परिचालन की सूचना मिली थी. जिसके बाद संबंधित थाना क्षेत्र में बैरिकेडिंग कराकर वाहनों की जांच का निर्देश भी दिया गया है. एसपी ने बताया कि एनएच व एसएच पर विशेष एहतियात बरती जा रही है. पुलिस शहर के प्रवेश मार्गों पर भी नजर बनाये हुए है. हाल ही में कुछ लोगों द्वारा यह शिकायत मिली थी कि शहर के रिहायशी इलाकों से भी छोटे वाहनों से बालू का अवैध परिवहन हो रहा है. वहीं कुछ इलाकों में बालू का भंडारण भी हुआ है. जिसके बाद अब सुबह के समय भी प्रवेश मार्गों पर जांच अभियान चलाया जा रहा है. शहर के भिखारी चौक, गांधी चौक, बाजार समिति आदि इलाकों में भी पुलिस लगातार गश्ती कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version