24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhapra News : जेपीयू के सात कॉलेजों में पत्रकारिता की पढ़ाई के लिए 19 अक्तूबर से शुरू होगा आनलाइन आवेदन

जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत विभिन्न अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में वोकेशनल तथा सर्टिफिकेट कोर्स के विषयों में नामांकन को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. विश्वविद्यालय ने वेबसाइट पर नामांकन से संबंधित सूचना जारी कर दी है. 19 अक्तूबर से ऑनलाइन अप्लाइ भी शुरू हो जायेगा.

छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत विभिन्न अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में वोकेशनल तथा सर्टिफिकेट कोर्स के विषयों में नामांकन को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. विश्वविद्यालय ने वेबसाइट पर नामांकन से संबंधित सूचना जारी कर दी है. 19 अक्तूबर से ऑनलाइन अप्लाइ भी शुरू हो जायेगा. विश्वविद्यालय के पीजी विभाग तथा जिन कॉलेजों में वोकेशनल व सर्टिफिकेट कोर्स की शुरुआत की गयी है. उसकी पूरी जानकारी भी वेबसाइट पर अपलोड कर दी गयी है. जिसके अनुसार अब विश्वविद्यालय के सात अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में पत्रकारिता एवं जनसंचार विषय की पढ़ाई शुरू होगी. सीवान के डीएवी कॉलेज, छपरा के राजेंद्र कॉलेज, जगदम कॉलेज, दाउदपुर के नंदलाल सिंह कॉलेज, गोपालगंज के बीपीएस कॉलेज भोरे, महेंद्र महिला कॉलेज गोपालगंज तथा गोपेश्वर कॉलेज हथुआ में बैचलर इन मास कम्युनिकेशन बीएमसी की पढ़ाई शुरू होगी.

कर्मकांड व योग में सर्टिफिकेट कोर्स

इसके अलावा विश्वविद्यालय के पीजी कॉमर्स विभाग में सर्टिफिकेट कोर्स इन टैली, जूलॉजी विभाग में सर्टिफिकेट कोर्स इन फूड प्रोसेसिंग एंड फूड टेक्नोलॉजी, गृह विज्ञान विभाग में सर्टिफिकेट कोर्स इन फूड टेक्नोलॉजी, मनोविज्ञान विभाग में सर्टिफिकेट कोर्स इन वूमेन एंड जेंडर स्टडीज, संस्कृत विभाग में सर्टिफिकेट कोर्स इन कर्मकांड तथा सर्टिफिकेट कोर्स इन योगा, राजनीति विज्ञान विभाग में सर्टिफिकेट कोर्स इन ह्यूमन राइट्स व सर्टिफिकेट कोर्स इन इंटरनेशनल रिलेशंस एंड डिप्लोमेसी, दर्शनशास्त्र विभाग में सर्टिफिकेट कोर्स इन इंडियन नॉलेज सिस्टम, जयप्रकाश विश्वविद्यालय वोकेशनल सेंटर में सर्टिफिकेट कोर्स इन इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी की पढ़ाई शुरू होगी. इन सभी सर्टिफिकेट कोर्स के अंतर्गत कुल 64-64 सीटों पर नामांकन लिया जायेगा.

कई प्रमुख कॉलेजों में वोकेशनल सब्जेक्ट की पढ़ाई

डीएवी कॉलेज सीवान में 40 सीट पर बीसीए, 60 सीट पर बीएमसी, 40 सीट पर एनवायरमेंटल साइंस तथा 40 सीट पर फीस एंड फिसरी के अंतर्गत दाखिला होगा. राजेंद्र कॉलेज में 60 सीट पर बीएमसी में, बायोटेक्नोलॉजी में 40 सीट, एनवायरमेंटल साइंस में 40 तथा फंक्शनल हिंदी के अंतर्गत 60 सीट पर नामांकन लिया जायेगा. राजेंद्र कॉलेज में ही सर्टिफिकेट इन इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी के तहत 64 सीटों पर नामांकन होगा. इसके अलावा छपरा के जगदम कॉलेज में बीएमसी के साथ फंग्शनल इंग्लिश, गंगा सिंह कॉलेज में फीस एंड फिसरी, एचआर कॉलेज अमनौर में फंक्शनल हिंदी व एनवायरमेंटल साइंस, नारायण कॉलेज गोरिया कोठी में बैचलर इन कम्युनिकेटिव इंग्लिश तथा फंक्शनल हिंदी, विद्या भवन कॉलेज सीवान में फंक्शनल हिंदी तथा बैचलर इन कम्युनिकेटिव इंग्लिश की पढ़ाई होगी. नंदलाल सिंह कॉलेज दाउदपुर में भी बैचलर इन कम्युनिकेटिव इंग्लिश, बैचलर इन फंग्शनल हिंदी, बैचलर इन फंग्शनल इंग्लिश तथा मास कम्युनिकेशन के अंतर्गत दाखिला लिया जायेगा.

ये है आवेदन की प्रक्रिया

आवेदन ऑनलाइन मोड में भरा जायेगा. जिसके लिए छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय के वेबसाइट jpv.ac.in पर जाकर अप्लाइ करेंगे. अप्लाइ के दौरान सभी व्यक्तिगत व शैक्षणिक जानकारी देनी होगी. इसके साथ ही दसवीं तथा 12वीं कक्षा के प्रमाण पत्र और मार्कशीट को अपलोड करना होगा. यदि आरक्षण के पात्र हैं तो आय व जाति प्रमाण पत्र भी संलग्न करना जरूरी है. नामांकन इंटरमीडिएट के अंकों के आधार पर होगा. नामांकन हेतु चयनित होने के बाद निर्धारित शुल्क जमा कर प्रवेश की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. नामांकन के इच्छुक छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय के वोकेशनल तथा प्रोफेशनल कोर्स के निदेशक प्रो अजीत कुमार तिवारी से संपर्क कर सकते हैं. साथ ही वेबसाइट पर उपलब्ध इमेल से के माध्यम से भी जानकारी मंगा सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें