खाली समय के उपयोग के लिए शुरू हुई ऑनलाइन प्रतियोगिता

छपरा. शहर में राइटरअड्डा और द एक्सपर्टजोन के तत्वावधान में गो कोरोना गो ऑनलाइन कांटेस्ट कराया जा रहा है. इसके अंतर्गत कविता, कहानी, पेंटिंग, एक्टिंग, गीत और अन्य रचनात्मक तरीकों से हर कोई कोरोना के खिलाफ पूरे समाज को जागरूक कर सकता है. पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा हो चुकी है. […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 4, 2020 2:48 AM

छपरा. शहर में राइटरअड्डा और द एक्सपर्टजोन के तत्वावधान में गो कोरोना गो ऑनलाइन कांटेस्ट कराया जा रहा है. इसके अंतर्गत कविता, कहानी, पेंटिंग, एक्टिंग, गीत और अन्य रचनात्मक तरीकों से हर कोई कोरोना के खिलाफ पूरे समाज को जागरूक कर सकता है. पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा हो चुकी है. ऐसे में घर पर रहना आम जनता के लिए भी कुछ मुश्किल है लेकिन इस ऑनलाइन प्रतियोगिता से जुड़ कर सभी प्रतिभागी खाली समय का सदुपयोग रचनात्मक तरीके से कर सकते हैं और साथ ही साथ कोरोना से जंग में अपनी भूमिका भी निभा सकते हैं.

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 9835090441 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है. प्रतियोगिता के आयोजक सुप्रीत शरण ने बताया कि राइटर अड्डा और द एक्सपर्टजोन हमेशा से रचनात्मकता को आगे लाने के लिए तत्पर रहा है. ऐसे मुश्किल वक्त में जब हम सभी का घर पर ही रहना मजबूरी और जरूरी है. हम खुद को रचनात्मक कार्यों में व्यस्त रख कर खुद के विकास पर काम कर सकते हैं. ये एक बेहतरीन मौका है जब हम अपने भीतर रचनात्मक गुणों को पहचाने ओर से निखारें.

द एक्सपर्टजोन के रंजन श्रीवास्तव ने बताया इस प्रतियोगिता से समय का सदुपयोग भी आम जनता कर सकेगी और साथ ही साथ समाज कल्याण में अपना योगदान भी दे सकेगी. इसके लिए फेसबुक पर द एक्सपर्ट जोन के पेज पर जा कर आप अपनी एंट्री दे सकते हैं. लॉकडाउन खतम होने के बाद इस प्रतियोगिता के टॉप 20 प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version